एक्ट्रेस प्रिंयका चोपड़ा पिछले काफी वक्त से बॉलीवुड से दूर हैं और अपने हॉलीवुड प्रोजेक्ट्स में बिजी हैं. प्रियंका फिलहाल ‘क्वांटिको’ की तीसरी सीरीज की शूटिंग कर रही हैं और इसके बाद वह 2 हॉलीवुड फिल्मों में भी नजर आने वाली हैं. बॉलीवुड में कई हिट फिल्में दे चुकी प्रियंका को कई स्टार्स मिस करते हैं और रणवीर सिंह भी उन्हें एक बार फिर बॉलीवुड फिल्मों में काम करते हुए देखना चाहते हैं. कुछ देर पहले ही प्रियंका ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है और इसमें रणवीर, प्रियंका से बोलते हैं कि अब वह बॉलीवुड वापस आ जाएं.
रणवीर के इस सवाल का जवाब देते हुए प्रियंका कहती हैं कि, ऐसा होने वाला है रणवीर. प्रियंका के इस जवाब से यह तो साफ हो गया है कि अब वह जल्द ही बॉलीवुड में वापसी करने वाली हैं और एक बार फिर देसी गर्ल बॉलीवुड में नजर आने वाली हैं. गौरतलब है कि प्रियंका ने 8 मार्च यानी अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर रणवीर के साथ लाइव चैट की और इसी दौरान उन्होंने इस बात का खुलासा किया.
गौरतलब है कि इस दौरान रणवीर ने प्रियंका को यह भी बताया कि उन्होंने इंटरनेशनल वुमेन्ड डे पर स्कर्ट पहनी क्योंकि उनकी फिल्म ‘गली ब्वॉय’ की निर्माता जोया अख्तर ने सबको सेट पर स्कर्ट पहन कर आने के लिए कहा था. रणवीर ने बताया कि सेट पर सभी लड़के, टीम के लोग स्कर्ट पहन कर आए थे. वहीं प्रिंयका की बात करें तो उनका अमेरिकन टीवी सीरीज ‘क्वांटिको’ अप्रैल से ही ऑन एयर होने वाला है. वहीं वह जल्द ही ‘ए ब्वॉय लाइक जेक’ और ‘इजंट इट रोमेंटिक’ फिल्म में नजर आएंगी.