Sunday, December 22, 2024
featuredटेक्नोलॉजी

jio दे रहा है 700 रुपये तक का कैशबैक, इस तारीख तक उठा सकेंगे फायदा…

SI News Today

reliance jio ने ‘मोर देन 100% कैशबैक’ ऑफर को 15 मार्च तक बढ़ा दिया है। इस ऑफर के तहत Reliance Jio यूजर्स को 700 रुपये तक का कैशबैक दिया जा रहा है। यह कैशबैक 398 या फिर इससे अधिक के रिचार्ज पर मिल रहा था। बता दें कि यह तीसरी बात है जब Reliance Jio ने कैशबैक ऑफर की तारीख को आगे बढ़ाया हो।

Reliance Jio कैशबैक ऑफर केवल जियो प्राइम मेंबर्स के लिए ही है। यह ऑफर एक मार्च से 15 मार्च तक बढ़ा दिया गया है।

Reliance Jio cashback offer के तहत Jio यूजर्स को 100 पर्सेंट कैशबैक वाउचर्स मिल रहे हैं। इनकी कीमत चार सौ रुपये है। इसके अलावा 300 रुपये अतिरिक्त डिजिटल वॉलेट्स के रूप में मिल रहे हैं।

बताते चलें कि जियो कैशबैक ऑफर में यूजर को 50-50 रुपये के आठ वाउचर्स मिलेंगे। इन वाउचर्स से वे माइजियोएप के जरिए रिचार्ज करा सकेंगे।

SI News Today

Leave a Reply