Saturday, December 21, 2024
featured

लखनऊ में जया बच्चन ने राज्यसभा के लिए किया नामांकन…

SI News Today

समाजवादी पार्टी की नेता जया बच्चन ने शुक्रवार को यहां राज्यसभा की सीट के लिए नामांकन किया। इस मौके पर उनके साथ कन्नौज की सांसद डिंपल यादव, पार्टी के वरिष्ठ नेता राजेन्द्र चौधरी, किरनमय नंदा, अभिषेक मिश्रा के अलावा सुब्रत राय सहारा भी मौजूद थे।

इस दौरान मीडिया से बातचीत में श्रीमती बच्चन ने राज्यसभा के लिए उम्मीदवार बनाए जाने पर सपा के नेताओं, विधायकों और कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट किया। पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं को नजरअंदाज कर उन्हें फिर से राज्यसभा का टिकट दिए जाने पर पूछे गये मीडिया के सवाल पर जया बोलीं कि क्या मैं सीनियर नहीं हूं? किरनमय नंदा के सवाल पर जया ने इशारा करते हुए कहा वो मेरे साथ खड़े हैं।

यूपी में राज्यसभा की 10 सीटों के लिए चुनाव हो रहे हैं। इसमें विधायकों की संख्या में आधार पर सपा एक सीट आसानी से जीत सकती है। पार्टी में पूर्व मंत्री नरेश अग्रवाल और अन्य दावेदारों की मौजूदगी के बीच सपा ने जया बच्चन को अपना प्रत्याशी बनाया है।

SI News Today

Leave a Reply