अररिया उप चुनाव में चुनाव प्रचार करने पहुंचे सांसद पप्पू यादव घायल हो गए हैं। पप्पू यादव आज अररिया में मोटरसाइकल जुलूस के काफिले के साथ चुनाव प्रचार करने निकले और जोकीहाट के पास उनकी मोटरसाइकिल दस फीट नीचे गड्ढे में जा गिरी।
मोटरसाइकिल पलटने के कारण पप्पू यादव भी मोटरसाइकिल के साथ गड्ढे में गिर पड़े, जिसके कारण उन्हें काफी चोट आई है। समर्थकों ने फौरन उन्हें गड्ढे से निकाला और नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया है। अस्पताल में डॉक्टर उनका इलाज कर रहे हैं। अस्पताल के बाहर समर्थकों का हुजूम उमड़ पड़ा है।
सदर अस्पताल में भर्ती पप्पू यादव ने बताया कि बुलेट से जन संपर्क करने दौरान उनकी बुलेट 10फुट गहरी खाई में गिर गई, जिससे उन्हें गहरी चोट आई है। उन्होंने बताया कि मेरे कंधे और पैर में दर्द महसूस हो रहा है ।
बता दें कि जोकीहाट पीएचसी में डाक्टर से इलाज कराने के बाद जोकीहाट स्टेडियम में सभा को संबोधित करने के बाद पप्पू यादव चले गए। डाक्टर ने कंधे और पैर में मोच आने की जानकारी देते हुए बेड रेस्ट बताया है ।