Friday, November 22, 2024
featuredउत्तर प्रदेशहोम

मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के मंच से मुख्यमंत्री योगी के लिए अपमानजनक शब्दों प्रयोग कहा शादी वगैरह होती है तो जो नाचने वाले किन्नर होते है वैसा ही पीला-पीला कपड़ा पहनता है…

SI News Today

मामूली चुनाव नही, सहयोग मिला है बीएसपी व अन्य पार्टियों का। अन्य पार्टी के नेता हमारी तरफ देख रहे है। 2014 और 2017 में बीजेपी के किये वादे गिनाऊं तो वोट पड़ने तक वादे गिनवाते रहेंगे, कोई वादा नही पूरा किया, कितने किसानों का कर्ज माफ हुआ। न आय बढ़ी न आमदनी, यूपी में किसान आत्महत्या कर रहे हैं। 2 करोड़ नौकरी नही मिली, नोटबन्दी और जीएसटी से क्या हुआ, दिल्ली की सरकार के 5 बजट आये किसी को कुछ नही मिला।

जब से बीएसपी ने समर्थन दिया, मुख्यमंत्री कह रहे हैं सांप-छछुंदर का गठबंधन है, वोट पड़ने के बाद पता चलेगा असली सांप और छछुंदर कौन है। हमने काम के बदले वोट मांगा, बीजेपी ने जात और धर्म के नाम पर वोट मांगा। जब एक्सप्रेस वे बनाया, लैपटॉप बांटा तो हमने कभी नही सोचा कि हम बैकवर्ड है। बीजेपी ने बैकवर्ड और फारवर्ड बनाया। हमारा काम फारवर्ड है। 23 महीने में एक्सप्रेस वे, आप 22 महीने में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे बना दो, जब सब कुछ आधार से जोड़ दिया तो हमे भी आधार से जोड़ दो और बता दो की हम कितने हैं।

संविधान कहता है गिनती और आबादी के आधार पर तय करो अधिकार मिले, नोट बंदी कर बैंकों में पैसा जमा करवाया और नीरव मोदी पैसा लेकर चला गया। गेस्ट हाउस की बात करते हैं बीएसपी के नेता का कभी नाम लिया हमेशा बुआ कहा है। ये चुनाव साधारण नही, देश मे नई राजनीति, नया रास्ता बनाने वाला चुनाव है। हमारा प्रत्याशी आपके बीच का, बीजेपी का प्रत्याशी पैराशूट ले कर आया है ।

परिवर्तन यहां से गोरखपुर तक दिखाई देगा, यूपी सरकार के 2 बजट में गरीब को क्या मिला, हम विकास के नाम पर वोट मांग रहे थे वो जात और धर्म के नाम पर वोट मांगते है, वो कहते है कि लाल झंडा हट गया है तो लाल टोपी को भी हटा देंगे, हमारे खून का रंग लाल है, तुम्हारा खून भी लाल है, लाल रंग क्रांति का रंग है, किसको किसको हटाओगे ।

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के मंच से मुख्यमंत्री योगी के लिए अपमानजनक शब्दों का प्रयोग, सपा की पूर्व विधायक विजमा यादव ने मुख्यमंत्री को मेले में भीख मांगने वालों जैसा बताया, विजमा यादव ने कहा कि जब किसी के घर शादी वगैरह होती है तो जो नाचने वालों ( किन्नर ) आते हैं ये वैसा ही पीला-पीला कपड़ा पहनता है ।

 

SI News Today

Leave a Reply