Monday, December 30, 2024
featuredजम्मू कश्मीर

जम्मू-कश्मीर में महसूस किए गए भूकंप के झटके! जानिए तीव्रता…

SI News Today

जम्मू-कश्मीर में शनिवार(10 मार्च) को भूकंप के झटके महसूस किए गए. भारत मौसम विभाग के मुताबिक रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.5 मापी गई. इन भूकंप के झटकों में किसी प्रकार के नुकसान की जानकारी नहीं मिली है.

भूकंप आने पर इन बातों का रखें ध्यान
-भूकंप की आहट महसूस होने पर बिना घबराहट और हड़बड़ाहट के खुले मैदानों में जाएं. पेड़ों, इमारतों, बिजली के खंभों और तारों आदि से दूर रहे.

-भीड़ वाले स्थानों पर हैं, तो चिल्लाएं नहीं इससे भगदड़ और नुकसान की संभावना बढ़ जाती है.

– लिफ्ट की बजाय सीढ़ियों का उपयोग करें.

– खिड़की, अलमारी, पंखे, ऊपर रखे भारी सामानों से दूर रहें.

– खुलते-बंद होते दरवाजे के पास खड़े न हों, वरना चेाट लग सकती है.

-गाड़ी या बस आदि में हैं तो खंभों या बिल्डिंग के पास पार्क ना करें और बाहर से निकल जाएं.

-नुकसान की स्थिति में रेस्क्यू टीम की मदद करने के लिए युवा लोग समझदारी से काम करें, बच्चों और वृद्धों को सुरक्षित स्थानों पर सबसे पहले भेजें

-बिजली से जुड़े उपकरणों का उपयोग ना करें.

इन हेल्पलाइन पर कर सकते हैं फोन
1070 पूरे देश में कहीं भी प्राकृतिक आपदा होने पर मदद के लिए इस नंबर पर कॉल कर सकते हैं. इस हेल्पलाइन पर फोन करके आप अपने प्रदेश के हेल्पलाइन का अलग नंबर भी ले सकते हैं.

SI News Today

Leave a Reply