Thursday, December 12, 2024
featuredटेक्नोलॉजी

वीडियो कॉलिंग फीचर फेसबुक मैसेंजर लाइट पर भी आया कम होगी रैम और डाटा की खपत….

SI News Today

एक समय था जब वीडियो कालिंग की बात आते ही एक सॉफ्टवेयर या एप का नाम याद आता था और वो नाम था स्काइप। स्काइप की लोकप्रियता को देखते हुए फेसबुक ने भी वीडियो कालिंग फीचर को लॉन्च किया। हालांकि शुरू में इसके वीडियो फीचर को लेकर यूजर्स की तरफ से कई शिकायतें मिलीं लेकिन फेसबुक की तरफ से लगातार अपडेट के बाद यूजर की शिकायतें कम होती चली गईं। फेसबुक के स्वामित्व वाले व्हॉट्सएप पर भी वीडियो कॉलिंग फीचर लाया गया, जिससे यूजर्स ने काफी पसंद किया। एप पर वीडियो की क्वालिटी और कनेक्टिविटी काफी अच्छी मिलती है। इसको देखते हुए फेसबुक ने अपने मैसेंजर लाइट एप पर भी वीडियो कॉलिंग फीचर जोड़ दिया है।

फैसबुक मैसेंजर से क्या अलग है

फैसबुक मैसेंजर की साइज और डाटा की खपत के चलते कई यूजर्स इसका इस्तेमाल नहीं कर पा रहे थे। दरअसल फैसबुक मैसेंजर एप की साइज भी ज्यादा है और ये ज्यादा डाटा की खपत करता है, ऐसे में वो यूजर्स जिनके फोन में कम रैम है और जो ज्यादा डाटा खपत से बचना चाहते हैं उनके लिए फेसबुक ने लाइट मैसेंजर एप को लॉन्च किया था लेकिन इस एप में अभी तक वीडियो कॉलिंग फीचर नहीं था। कंपनी की तरफ से इस एप में वीडियो कॉलिंग फीचर जोड़ दिया गया है, जिसके बाद अब सस्ते स्मार्टफोन और कम डाटा का इस्तेमाल करने वाले यूजर इस सुविधा का आसानी से फायदा उठा सकेंगे।

एप की साइज 10 एमबी है और इसे गूगल प्ले स्टोर पर जाकर मुफ्त में डाउनलोड किया जा सकता है। पिछले साल 2017 में 17 मिलियन वीडियो चैट किए गए थे जो कि साल 2016 से दोगुना था। फेसबुक के इस अपडेट के बाद उम्मीद की जा रही है कि वीडियो कॉलिंग का इस्तेमाल गांव और छोटे शहरों में पहले की तुलना में और तेजी से बढ़ेगा।

 

SI News Today

Leave a Reply