सहजनवा थाना क्षेत्र के चकिया गाव के पास हत्या के बाद जलाकर फेंके गए शवों के रहस्य से पुलिस पर्दा उठाने के करीब पहुंच गई है। इस मामले में सिद्धार्थनगर जिले की एक महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। शव उस महिला के पति और देवर का होने की उम्मीद की जा रही है। हत्याकाड के पीछे की कहानी पता लगाने के लिए पुलिस, महिला के मोबाइल फोन का काल डिटेल और टावर लोकेशन खंगाला रही है।
मगहर मार्ग पर चकिया गाव के पास पाच मार्च को सुबह दो युवकों की लाश मिली थी। एक का गला काटकर और दूसरे का पेट फाड़कर हत्या की गई थी। दोनों शवों को जलाने की कोशिश भी की गई थी। काफी प्रयास के बाद युवकों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। बताते हैं कि दोनों शव सिद्धार्थनगर जिले के चिल्हिया क्षेत्र स्थित एक गाव के रहने वाले सगे भाइयों के हैं। दोनों भाई चार मार्च को महराजगंज जिले के फरेंदा क्षेत्र निवासी रिश्तेदार के घर जाने के लिए मोटरसाइकिल से निकले थे। रिश्तेदार के घर मोटरसाइकिल खड़ी कर दोनों उसी दिन गोंडा जाने के लिए ट्रेन पकड़ने चले गए थे। इसके बाद से ही दोनों लापता हैं।
शव मिलने के बाद युवकों के कपड़े की तलाशी लेने पर उनमें से एक की जेब से मोटरसाइकिल की चाबी मिली थी। उस चाबी से फरेंदा में रिश्तेदार के घर खड़ी मोटरसाइकिल की लाक और पेट्रोल टंकी आसानी से खुल गई। इसके बाद बड़े भाई की पत्नी से दोनों युवकों के बारे में पूछताछ की गई तो पुलिस को वह उलझाने की कोशिश करती रही। इसी आधार पर उसे हिरासत में लिया गया है। पूछताछ जारी है।