Monday, December 16, 2024
featuredउत्तर प्रदेशदेश

जेल में बंद आरोपी ने अपने दोस्तों के साथ फेसबुक पर अपलोड की सेल्फी…

SI News Today

मुजफ्फरनगर की जिला कारागार इन दिनों अपराधियों की ऐशगाह बनती जा रही है. अक्सर मुजफ्फरनगर जेल के अंदर से अपराधियों की मौज-मस्ती की सेल्फी सोशल मीडिया पर वायरल होती नजर आती है. जानलेवा हमले के एक आरोपी द्वारा अपनी बैरक के अंदर से अपने दो अन्य साथियों के साथ सेल्फी लेकर अपनी फेसबुक आईडी पर पोस्ट करने की वजह से ये जेल एक बार फिर चर्चा में है. इस सेल्फी की की खबर मीडिया में आते ही जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में जेल प्रशासन ने जेल के बैरकों की तलाशी शुरू कर दी. वहीं जेल अधीक्षक ने इस मामले में अपनी सफाई देते हुए कहा, “मीडिया के द्वारा ही मामला संज्ञान में लाया गया है. मामले की जांच के बाद आवश्यक कार्यवाही की जाएगी. हमने पिछले दिनों भी जेल के अंदर एक वकील से 2 मोबाइल बरामद किये थे”.

तीनों से पुलिस ने की पूछताछ
जेल के अंदर हुए इस सेल्फीकांड की खबर से इस बात का अंदाजा लगाया जा रहा है कि जनपद मुजफ्फरनगर की जिला कारागार में बंद अपराधी किस्म के लोग जेल में सजा के बजाय मौज लूट रहे हैं. जेल में बंद तीन अपराधियों की सेल्फी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. इस सेल्फी से साफ हो रहा है कि जेल के अंदर क्या-क्या चल रहा है. सूत्रों की मानें तो जेल अधिकारियों ने तीनों आरोपियों को चिन्हित कर उनसे पूछताछ की और उनके खिलाफ थाना नई मंडी कोतवाली में तहरीर दे दी है. जिसमें जेल अधिकारियों द्वारा मामला दर्ज कर कार्यवाही की बात कही जा रही है.

इन लोगों ने ली थी जेल में सेल्फी
जानकारी के मुताबिक वायरल सेल्फी में एक युवक का नाम विजय चौधरी है जिसे थाना सिविल लाइन क्षेत्र में डीएवी कॉलेज के बाहर छात्रों के गुट पर फायरिंग करने के आरोप में थाना सिविल लाइन पुलिस ने गिरफ्तार कर तमंचे के साथ जेल भेजा था. विजय चौधरी के खिलाफ थाना सिविल लाइन में अपराध संख्या 952/17 जिसमें आईपीसी की धारा 307/323 में मुकदमा दर्ज है. विजय को थाना सिविल लाइन पुलिस ने 23 दिसंबर 2017 को तमंचे के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा था. वही दूसरे युवक का नाम सचिन बताया जा रहा है जो जनपद शामली का रहने वाला है. जबकि तीसरे युवक की पहचान अभी सामने नहीं आ पाई है.

SI News Today

Leave a Reply