Saturday, December 21, 2024
featuredदेश

15 लाख रुपये महीना इस फ्लैट के लिए किराया दे रहे विराट कोहली, जानिए रिपोर्ट…

SI News Today

इंडियन क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने हाल ही में ट्विटर पर अपने जिस घर की बालकनी की तस्वीर पोस्ट की थी, वह घर किराये का है। कोहली और उनकी पत्नी एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा अपनी गृहस्थी फिलहाल किराये के घर में बसा रहे हैं। कोहली ने वर्ली की एक इमारत की 40वीं मंजिल पर एक फ्लैट किराये पर लिया है। इस फ्लैट का किराया 15 लाख रुपए प्रतिमाह है। खबर के मुताबिक किराये के अलावा इस फ्लैट के लिए 1.5 करोड़ रुपए अलग से डिपोजिट कराए गए हैं। वहीं 1 लाख रुपए स्टैंप ड्यूटी के तौर पर दिए गए हैं।

दरअसल, कोहली ने साल 2016 में वर्ली में प्रोजेक्ट स्काई बंग्लो के तहत एक फ्लैट बुक कराया था, लेकिन वह फ्लैट अभी निर्माणाधीन है। 8,000 वर्ग फुट का कोहली का फ्लैट साल 2019 में पूरी तरह से बनकर तैयार होगा, तब तक के लिए अनुष्का और भारतीय कप्तान वर्ली स्थित किराये के फ्लैट में रहेंगे। उन्होंने 2675 वर्ग फुट के फ्लैट को 24 महीनों के लिए किराए पर लिया है। यह वर्ली स्थित रहेजा लीजंड इमारत की 40वीं मंजिल पर है। आपको बता दें कि कोहली ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपने किराये के फ्लैट की बालकनी से दिखने वाले समुद्री नजारे की तस्वीर पोस्ट की थी। उन्होंने लिखा था कि अगर आपके घर की बालकनी से ऐसा शानदार नजारा दिखे, तो आप उसे छोड़कर और कहां जाना पसंद करेंग। कोहली द्वारा पोस्ट की गई तस्वीर में बालकनी से समुद्र का बहुत ही प्यारा नजारा दिख रहा था।

बता दें कि विराट कोहली ने पिछले साल दिसंबर में अनुष्का शर्मा से शादी करने के बाद दिल्ली छोड़ मुंबई शिफ्ट होने का फैसला किया था। दक्षिण अफ्रीका के टूर से लौटने के बाद कोहली ने वर्ली में यह फ्लैट किराये पर लिया। भारतीय टीम फिलहाल श्रीलंका और बांग्लादेश के साथ निदास ट्रॉफी खेल रही है, लेकिन कोहली को इस सीरीज से आराम दिया गया है। वह इस वक्त अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ समय बिता रहे हैं। हाल ही में अनुष्का शर्मा ने भी कोहली को किस करती हुई एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की थी। इस तस्वीर ने सोशल मीडिया पर आते ही धमाल मचा दिया था।

SI News Today

Leave a Reply