Monday, December 23, 2024
featured

भारतीय बल्लेबाज लोकेश राहुल शर्मनाक तरीके से आउट होने वाले पहले भारतीय

SI News Today

टीम इंडिया के बल्लेबाज केएल राहुल को कप्तान रोहित शर्मा ने सोमवार को श्रीलंका के खिलाफ मैच में अंतिम एकादश में शामिल किया। लेकिन लोकेश राहुल ने इस मौके को अपनी ही गलती से गंवा दिया। लगातार दो मैचों में नाकाम रहने वाले ऋषभ पंत की जगह खेलने उतरे राहुल ने 17 गेंद में 18 रन की पारी खेली। लेकिन अच्छी बल्लेबाजी करते दिख रहे राहुल शर्मनाक तरीके से आउट होकर पवेलियन लौट गए। उनके नाम न चाहते हुए भी एक अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया।

प्रेमदासा स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ राहुल जीवन मेंडिस की गेंद पर वह हिट विकेट हुए। अंतरराष्ट्रीय टी-20 में हिट विकेट आउट होने वाले वो पहले भारतीय और दुनिया के नौवें बल्लेबाज हैं। अंतरराष्ट्रीय टी-20 में दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स, श्रीलंका के दिनेश चांदीमल, पाकिस्तान के मिसबाह उल हक और मोहम्मद हफीज जैसे बल्लेबाज हिट विकेट आउट हो चुके हैं। कीनिया के बल्लेबाज डेविड ओबुया अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैचों में हिट विकेट आउट होने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी थी। वह साल 2007 में खेले गए पहले टी-20 विश्वकप में न्यूजीलैंड के गेंदबाज मार्क गेलेस्पी की गेंद पर हिट विकेट हुए थे।

SI News Today

Leave a Reply