Monday, December 23, 2024
featured

के एल राहुल के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड! श्रीलंका को ऐसे गिफ्ट किया विकेट…

SI News Today

श्रीलंका के खिलाफ निदास ट्राफी मैच के दौरान शुरुआती तीन बल्लेबाजों के आउट होने के बाद दारोमदार केएल राहुल के कंधे पर आ गया था। वह भारतीय टीम को अच्छे स्कोर तक पहुंचाने के लिए पुरजोर कोशिश कर रहे थे। विकेट पर टिककर खेलने की कोशिश के बीच एक ऐसा काम कर बैठे कि उनके नाम अनचाहा रिकॉर्ड कायम हो गया। जिसे वह कभी याद नहीं करना चाहेंगे। हुआ दरअसल यूं कि ट्राफी के चौथे मैच का दसवां ओवर चल रहा था। श्रीलंकाकी तरफ से जीवन मेंडिस गेंदबाजी कर रहे थे। केएल राहुल स्टंप से सटकर खेल रहे थे। इस बीच मेंडिस की गेंद पर शॉट लगाने की जगह केएल राहुल खुद स्टंप से टच हो गए।

नतीजा यह निकला कि वह हिट विकेट हो गए। यह देखकर स्टेडियम में मौजूद भारतीय दर्शक हतप्रभ रहे। इसी के साथ केएल राहुल के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया। अब वे टी-20 फार्मेट में हिट विकेट होने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। वहीं सभी प्रारूपों में तीसरे भारतीय बल्लेबाज। उनसे पहले सिर्फ दो भारतीय बल्लेबाज ही इस तरह विकेट गंवा चुके हैं। सबसे पहले बल्लेबाज हैं लाला अमरनाथ, जो 1949 में टेस्ट मैच के दौरान हिट विकेट हुए थे, उसके 46 साल बाद नयन मोंगियाक एक दिवसीय मैच के दौरन हिट विकेट हुए थे। फिर अब जाकर टी-20 फार्मेट में हिट विकेट से पवेलियन जाने वाले पहले टी-20 भारतीय बल्लेबाज बन गए। आउट होने से पहले राहुल ने 17 गेंदों में 18 रन बनाए।

इससे पहले के मैचों में टीम इंडिया में केएल राहुल को खेलने का मौका नहीं मिला था। जिस पर आलोचक चयनकर्ताओं पर सवाल उठा रहे थे। सोमवार को केएल राहुल को मौका मिला भी तो वे खुद को साबित नहीं कर पाए। हालांकि केएल राहुल टी-20 फार्मेट के सफल बल्लेबाजों में शुमार हैं। टी-20 मैचों में विराट कोहली से भी ज्यादा रन औसत रखने वाले बल्लेबाज हैं। केएल राहुल का टी20 में रन औसत 50.89 और विराट कोहली का रन औसत 50.85 है। बता दें कि भारत और श्रीलंका के बीच सोमवार(12 मार्च) को आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जा रहे निदास ट्रॉफी त्रिकोणीय टी-20 सीरीज के चौथे मैच में बारिश ने खलल डाला, जिसके चलते टॉस डेढ़ घंटे की देरी से शुरू हुआ। जिसके बाद मैच 19 ओवर्स का कर दिया गया था। इस मैच में भारत ने

SI News Today

Leave a Reply