‘दंगल’ फेम फातिमा सना शेख अक्सर अपने वर्कआउट के वीडियोज अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करती रहती हैं. अभी फातिमा यशराज फिल्म्स की फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ की शूटिंग में बिजी है और अपने किरदार में जान डालने के लिए रोज जिम में वर्कआउट कर खूब पसीना बहा रही हैं. लेकिन इस बार जो वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर हुआ है, वो किसी और ही बात को हवा देता नजर आ रहा है. इस वीडियो में आमिर खान भी नजर आ रहे हैं.
फातिमा के साथ आमिर आए नजर
हर बार फातिमा के वर्कआउट के वीडियोज लोग इंस्टाग्राम पर देखते हैं लेकिन इस बार जो खास है वो है ये कि फातिमा तो वर्कआउट कर रही थीं लेकिन आमिर खान इर्द-गिर्द घूमते नजर आ रहे थे. ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. आमिर खुद इंस्टाग्राम पर नहीं हैं, लेकिन ये वीडियो इंस्टाग्राम पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है. इस वीडियो को देखकर वाकई ऐसा कहा जा सकता है कि आमिर हो न हो फातिमा के जिम पार्टनर हैं.
फातिमा के मेंटर भी रहे हैं आमिर
अपनी फिल्म ‘दंगल’ में आमिर खान हमेशा फातिमा को टिप्स देते रहते थे. यही वजह है कि उनकी ही बदौलत फातिमा का करियर ग्राफ भी उपर चढ़ता दिखाई दे रहा है. आमिर वैसे भी ये चाहते हैं कि फातिमा की परफॉर्मेंस ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ में अच्छी रहे क्योंकि इस फिल्म में एक्शन सीन्स की भरमार है.