Sunday, December 22, 2024
featuredटेक्नोलॉजी

दमदार इंजन और डबल डिस्क ब्रेक के साथ लांच हुई Apache RTR 160 4V…

SI News Today

TVS ने Apache RTR 160 का नया वेरिएंट लॉन्च कर दिया है। इस बाइक को पहले के मुकाबले ज्यादा स्टाइलिश बनाया गया है। इसके अलावा इसके इंजन को भी पहले से ज्यादा पावरफुल बनाया गया है। इसकी डिलिवरी अगले हफ्ते से शुरू कर दी जाएंगी। TVS ने नई अपाचे RTR 160 को बिल्कुल नए 4-वाल्व प्लैटफॉर्म पर बनाया है और नई अपाचे 3 वेरिएंट्स में उपलब्ध होगी। TVS ने 2018 अपाचे RTR 160 को पूरी तरह अपडेट किया है। इसमें बाइक की स्टाइल और डिजाइन से लेकर सस्पेंशन के साथ नया चेसिस और अपडेटेड इंजन शामिल हैं।

इंजन की बात करें तो इसमें 159.7cc का इंजन दिया गया है। इसका इंजन 16.5bHP की पावर जेनरेट करता है। 6,500 आरपीएम पर यह इंजन मैक्सिमम 14.8 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट कर करता है। टीवीएस की इस नई अपाचे की टॉप स्पीड 114 किलोमीटर प्रति घंटा की है। इंजन को 5 स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है।

न्यू-जेन TVS अपाचे RTR 160 की कीमत की बात करें तो इसकी शुरुआती कीमत 81,490 रुपए है। वहीं इसके डबल डिस्क ब्रेक वाले वेरिएंट की कीतम 84,490 रुपए है। वहीं इसके टॉप वेरिएंट Efi की कीमत 89,990 रुपए रखी गई है। यह सभी कीमतें दिल्ली में एक्स शोरूम हैं। कंपनी ने भारत में 2005 में पहली बार अपाचे फैमिली को लॉन्च किया था। भारत में नई अपाचे RTR 160 का मुकाबला सुज़ुकी जिक्यर, यामाहा FZ-S FI, होंडा CB हॉर्नेट 160 और बजाज पल्सर NS जैसी बाइक्स से होगा।

कंपनी ने पिछले दो साल में दो नई बाइक अपाचे RTR 200 4V और अपाचे RR 310 लॉन्च की हैं। TVS मोटर कंपनी की नई बाइक अपाचे RTR 160 पहले भी कई बार टेस्टिंग के दौरान भारत में स्पॉट हो चुकी है। कंपनी ने बाइक को अपडेटेड डिज़ाइन और स्टाइल दिया है जो अपाचे RTR 200 4V से प्रेरित होकर दी गई है। नई अपाचे में कॉस्मैटिक बदलावों के साथ कंपनी ने इसमें कई नए फीचर्स दिए हैं और नई अपाचे के इंजन में भी कुछ तकनीकी बदलाव किए हैं।

SI News Today

Leave a Reply