फूलपुर लोकसभा सीट के लिए हुए उप चुनाव में खड़े सभी 22 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला बुधवार (14 मार्च) को हो जाएगा। मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू हो जाएगी। यहां बीजेपी ने कौशलेंद्र सिंह पटेल को मैदान में उतारा है, जहां उनका मुकाबला सपा के नागेंद्र सिंह से माना जा रहा है। बसपा ने यहां सपा के उम्मीदवार को समर्थन दिया है। वहीं कांग्रेस की ओर से मनीष मिश्रा यहां चुनावी मैदान में हैं। यह चुनाव इस सीट से पूर्व सासंद रहे केशव प्रसाद मौर्य के इस्तीफा देने के बाद हुआ है। बीजेपी उम्मीदवार केशव प्रसाद मौर्य 2014 के लोकसभा चुनाव में फूलपुर सीट से सांसद बने थे, लेकिन मार्च 2017 में यूपी के डिप्टी सीएम बनने के बाद उन्होंने यहां से इस्तीफा दे दिया था।
साल 2014 के चुनाव में केशव प्रसाद मौर्य की जीत को मोदी लहर से जोड़कर देखा गया था। यहां बीजेपी की बड़ी जीत मानी गई थी, क्योंकि फूलपुर की संसदीय सीट क्षेत्र को पंडित जवाहरलाल नेहरू की सियासी विरासत माना जाता रहा है। वहीं इस बार कम वोटिंग की वजह से बीजेपी उम्मीदवार की जीत पर अटकलें लगाई जा रही हैं। बता दें कि 11 मार्च को हुए उपचुनाव के लिए 37.4 फीसदी मतदान हुआ था। यह आंकड़ा बीते लोकसभा चुनाव साल 2014 से काफी कम रहा। 2014 के लोकसभा चुनाव में 50.2 फीसदी मतदान हुआ था। इस तरह इस बार 12.4 फीसदी वोटिंग कम हुई है