Saturday, December 14, 2024
featured

जब शूटिंग के पहले ही दिन को-स्‍टार करने लगा पैरों में गुदगुदी! राधिका ने किया ऐसा…

SI News Today

कुछ समय पहले ही रिलीज हुई बॉलीवुड अभिनेत्री राधिका आप्टे की फिल्म ‘पैडमैन’ में दर्शकों ने काफी पसंद किया था। फिल्म में राधिका के अभिनय को दर्शकों के साथ ही क्रिटिक्स ने भी सराहा। राधिका आप्टे को नो-नॉनसेंस एटीट्यूड के लिए भी जाना जाता है। हाल ही में राधिका आप्टे अभिनेता राजकुमार राव के साथ एक चैट शो का हिस्सा बनीं थीं। शो में राधिका ने एक पुरानी अप्रिय अनुभव को साझा किया। राधिका जिस वक्त साउथ की फिल्मों में काम किया करती थीं तब उन्होंने अपने एक को-एक्टर को थप्पड़ जड़ा था।

नेहा धूपिया के शो ‘बीएफएफ विद वोग्स’ में राधिका ने कहा, सेट पर मेरा पहला दिन था, साउथ के मशहूर एक्टर ने मेरे पैरों पर गुदगुदी करना शुरु कर दिया। मैं उस समय हैरान रह गई क्योंकि इसके पहले हम नहीं मिले थे। मैंने उसी समय उनको थप्पड़ जड़ दिया। जब राधिका आप्टे से शो की नेहा ने सवाल किया, किस फिल्मनिर्माता या एक्टर को रिटायरमेंट ले लेना चाहिए तो राधिका आप्टे ने फिल्ममेकर रामगोपाल वर्मा का नाम लिया।

राधिका को आखिरी बार फिल्म ‘पैडमैन’ में देखा गया था। फिल्म में राधिका आप्टे के साथ अक्षय कुमार और सोनम कपूर भी नजर आएं थे। फिल्म महिलाओं की शारीरिक स्वच्छता की जागरुकता पर आधारित है। हाल ही में राधिका आप्टे ने इंस्टाग्राम पर शेयर की गई तस्वीर के कारण ट्रोल हो गई थीं। तस्वीर में राधिका आप्टे अपने दोस्त के साथ समुंदर किनारे बिकनी में नजर आ रही हैं, इसके साथ ही फोटो में राधिका हाथ में वाइन का गिलास पकड़े हुए भी नजर आ रही हैं। राधिका ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में ट्रोर्ल्स को करारा जवाब देते हुए कहा, ”मुझे समझ नहीं आता किसी के कहने पर मैं ट्रोल कैसे हो सकती हूं, क्या लोग मुझसे यह उम्मीद करते हैं कि मैं बीच के किनारे साड़ी पहन कर जाऊं।” राधिका आप्टे ‘शोर इन द सिटी’, ‘कबाली’, ‘हंटर’, ‘बदलापुर’ और ‘मांझी-द माउंटेन’ मैन जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं।

SI News Today

Leave a Reply