Friday, November 22, 2024
featured

रानी मुखर्जी से शाहरुख खान ने बयां किया मां-बाप को खोने का दर्द…

SI News Today

बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी की फिल्म ‘हिचकी’ जल्द ही रिलीज होने जा रही है। फिल्म में रानी मुखर्जी एक ऐसी लड़की का किरदार निभा रही हैं, जिसे बोलते वक्त हिचकी आती है। लगातार आती हिचकी उसके करियर पर भी असर डालती है। वह एक टीचर बनना चाहती है। रानी मुखर्जी अपनी फिल्म के प्रमोशन में जोर-शोर से लगी हुई हैं। इसी सिलसिले में रानी मुखर्जी बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के पास जा पहुंचीं। इस दौरान रानी मुखर्जी ने शाहरुख खान से पूछा कि उनकी जिंदगी में क्या कोई ऐसा पल आया है जो ‘हिचकी’ के समान था। इस पर शाहरुख खान बताते हैं कि जब उनके माता पिता गुजरे थे, तब वह पल उनके लिए ‘हिचकी’ के समान रहा।

शाहरुख बताते हैं, “मैं 15 साल का था जब मेरे पिता गुजर गए थे। 24 साल साल का होने पर मेरी मां गुजर गई थीं। मेरे पेरेंट्स अचानक चले गए। मैं उस वक्त समझ नहीं पा रहा था कि मुझे अब क्या करना है या क्या करना चाहिए। एक रात मैं मजार पर गया। मैं वहां जाया करता था। जो दिल में इमोशन्स हों, वो बाहर निकालना जरूरी है। इसके बाद मैंने एक्टिंग करने का डिसीजन लिया। एक्टिंग के जरिए मैं अपना दुख, अपनी खुशी सब बयां कर सकता था। छोटी-छोटी बातें जो मेरे मां-बाप से जुड़ी हुई हैं, उसे मैं किसी न किसी तरह से अपनी एक्टिंग में उतार सकता हूं।”

YRF के यूट्यूब चैनल द्वारा जारी किए गए वीडियो में शाहरुख आगे कहते हैं, “मैं अपनी फैमिली से अक्सर कहता हूं कि एक दिन सुबह मैं उठूंगा और सारे इमोशन्स खुद से बाहर निकाल चुका होऊंगा। और तब मैं एक्टिंग करना बंद कर दूंगा, क्योंकि सारे इमोशन्स निकल चुके होंगे। देने के लिए मेरे पास कुछ होगा नहीं। हमेशा उसे कबूलें जो है या हो रहा है, यह हिचकी है जो लाइफ में है। यह मानें कि यह जिंदगी भर मेरे साथ रहेगी, लेकिन ऐसा कुछ करें कि वह आपको नीचे न खींच पाए। किसी हिचकी से कुछ चला जाए, तो खुदा ऐसे जरिए भी बना देता है जो उस हिचकी को कम कर सके।” शाहरुख की ये हिचकी मोमेंट सुनने के बाद रानी चीयर करते हुए ताली बजाती हैं।

SI News Today

Leave a Reply