Monday, December 23, 2024
featuredदेश

निपटा लीजिएगा अपने काम क्यूंकि 4 दिन बंद रहेंगे बैंक जानिए रिपोर्ट

SI News Today

किसी वित्त वर्ष का मार्च महीना काफी अहमियत रखता है। इस महीने के 31 दिन बैंकिंग के लिहाज से बहुत अहम होते हैं। इन्हीं 31 दिनों के दौरान लोग टैक्स प्लानिंग करते हैं और इन्वेस्टमेंट की योजना बनाते हैं। ऐसे में अगर बैंक में लगातार छुट्टियां पड़ जाएं तो कम से कम आम आदमी का गणित गड़बड़ा भी सकता है। इस बार मार्च महीने के आखिरी तीन दिन और अप्रैल के पहले दिन लगातार बैंक की छुट्टियां पड़ रही हैं। ऐसे में अगर आप चाहते हैं कि इस दौरान आपका गणित न बिगड़े तो पहले से ही अपने सभी बैंकिंग संबंधी कामकाज निपटा लें।

इन दिनों तक चार बैंक बंद रहेंगा 29 मार्च, गुरुवार: को भगवान महावीर की जयंती। बैंकों के साथ ही सभी सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे, 30 मार्च, शुक्रवार: को गुड फ्राइडे होने से सरकारी छुट्टी रहेगी। 31 मार्च, शनिवार: को बैंकों में क्लोजिंग से जुड़े काम होंगे, इसलिए ग्राहकों के लिए लेन-देन बंद रहेगा। 1 अप्रैल, रविवार: को अवकाश।

बैंक बंद रहने के कारण लोग नकदी निकासी के लिए एटीएम का रुख करेंगे लेकिन यह भी आशंका जताई जा रही है कि इतनी लंबी अवधि में बैंकों में छुट्टियां होने के कारण एटीएम भी जल्द ही सूख सकते हैं। ऐसे में अगर आप इन चार दिनों के खर्चों के लिए पहले से ही पैसे निकाल के रख लेंगे तो आपके लिए बेहतर रहेगा।

SI News Today

Leave a Reply