Thursday, December 12, 2024
featured

अच्छी कमाई कर रही अजय देवगन की नॉन मसाला फिल्म, जानिए कमाई…

SI News Today

Raid Box Office Collection Day 2: बॉलीवुड स्टार अजय देवगन स्टार फिल्म RAID नॉन मसाला और रियलिस्टिक फिल्म है। दर्शकों को यह फिल्म काफी पसंद आ रही है। क्रिटिक्स से भी फिल्म को जहां अच्छे रिव्यूज मिले हैं। वहीं फिल्म के प्रति दर्शकों का रिस्पॉन्स उम्मीद से कई ज्यादा अच्छा रहा है। ट्रेड ऐनेलिस्ट तरण आदर्श ने अपने ट्विटर अकाउंट पर फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन जारी किया। तरण आदर्श ने बताया कि अजय देवगन की RAID ने अपने पहले दिन यानी शुक्रवार को 10.04 करोड़ रुपए की कमाई की। वहीं शनिवार को फिल्म ने 13.86 करोड़ रुपए की कमाई की। इसके चलते फिल्म की टोटल कमाई हो गई है-23.90 करोड़ रुपए।

इतना ही नहीं तरण आदर्श ने अंदाजा लगाते हुए यह भी बताया कि फिल्म की शुरुआत बेशक धीमी हुई, लेकिन आने वाले दिनों में फिल्म अच्छी कमाई कर सकती है। तरण ने अपने ट्वीट पर लिखा, ‘सुबह के वक्त फिल्म धीमी गति के साथ चली। लेकिन धबाद में RAID ने एक लंबी छलांग मारी। शाम और रात में फिल्म ने और बेहतरीन प्रदर्शन किया। इस नॉन मसाला फिल्म को दर्शकों का प्यार मिल रहा है। RAID शनिवार और रविवार को भी अच्छी कमाई कर सकती है।’

बता दें, अजय देवगन की इस फिल्म में उनके अपोजिट इलियाना डी’क्रूज भी हैं जो उनकी पत्नी का किरदार निभा रही हैं। फिल्म में सौरभ शुक्ला भी हैं। यह फिल्म पूरे भारत में 3400 स्क्रीन्स पर और ओवरसीज 369 स्क्रीन्स पर प्रदर्शित की जा रही है। ओवरऑल मिलाया जाए तो यह फिल्म 3769 स्क्रीन्स पर दिखाई जा रही है। तरण आदर्श ने अजय देवगन की इस फिल्म को 4 स्टार्स दिए हैं। वहीं फिल्म को लेकर वन वर्ड रिव्यू में इसे ‘सुपर्ब’ बताया है।

SI News Today

Leave a Reply