राजकुमार राव और राधिका आप्टे BFFS WITH VOGUE के अगले एपिसोड में नजर आएंगे. इस शो को अभिनेत्री नेहा धूपिया होस्ट कर रही हैं. इन दोनों का एक प्रोमो शेयर किया गया है. इस प्रोमो वीडियो में राजकुमार राव ने राधिका और नेहा के सामने कपड़े उतार दिए.
राजकुमार राव ने उतारे कपड़े
ट्विटर पर इस वीडियो को शेयर किया गया है जिसमें नेहा, राजकुमार राव और राधिका आप्टे से सवाल पूछ रही हैं. उन्होंने इस दौरान कई सारे सवाल किए. उन्होंने राजकुमार से ये पूछा कि उन्होंने अब तक ऐसी कौन सी सबसे बड़ी बॉलीवुड दीवा हैं जिनके साथ वो काम कर चुके हैं. राजकुमार ने कंगना रनौत का नाम लिया. जब राधिका से नेहा ने पूछा कि किस डायरेक्टर को अब रिटायरमेंट ले लेनी चाहिए तो राधिका ने झट से रामगोपाल वर्मा का नाम लिया. कई सवालों और जवाबों के बाद ‘strip it strap it’ नाम के एक सेगमेंट में राजकुमार राव ने कपड़े उतारना शुरू कर दिया.
राजकुमार ‘ओमर्टा’ को लेकर छाए हुए हैं
राजकुमार राव अपनी अपकमिंग फिल्म ‘ओमर्टा’ को लेकर हर जगह छाए हुए हैं. इस फिल्म में राजकुमार राव आतंकवादी ओमर सईद की भूमिका में नजर आएंगे. साथ ही वो एकता कपूर के बैनर की फिल्म ‘मेंटल है क्या’ में कंगना रनौत के साथ भी नजर आएंगे.