Thursday, December 19, 2024
featuredदेशहोम

जबलपुर: दस साल की बच्ची का दर्दनाक हादसा गला रेतकर की हत्या…

SI News Today

शहर के आधारताल इलाके से एक दर्दनाक मामला सामने आया है। 6वीं क्लास में पढ़ने वाली 10 साल की एक बच्ची को गला रेतकर मौत के घाट उतार दिया। घटना सुबह पांच बजे की है। प्रिया ठाकुर नाम की बालिका कटरा बजरंग बाड़ा इलाके में अपने परिवार के साथ किराए से रहती थी।

सुबह वह स्नान के लिए बाथरुम में गई। काफी देर तक जब वह बाहर नहीं आई तो उसकी सहेली ने उसको आवाज लगाई और जब कोई जवाब नहीं मिला तो उसने बाथरुम पर लटका हुआ पर्दा हटाकर देखा, जहां प्रिया खून से लथपथ पड़ी हुई तड़फ रही थी। प्रिया को तुरंत अस्पताल ले याया गया, जहां डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया। शव को पी एम के लिए मेडिकल भेजा दिया गया है। मृतका के पिता ड्राइवर हैं और मां बीड़ी बनाकर घरखर्च चलाती है।

 

SI News Today

Leave a Reply