Thursday, December 12, 2024
featured

हंसल मेहता बोली- रियल लाइफ फुटेज से बनेंगे ‘ओमेर्टा’ के सीन्स खास…

SI News Today

आतंकवादी उमर सईद शेख की जिंदगी पर आधारित फिल्म ‘ओमेर्टा’ को और प्रभावशाली बनाने के लिए इसके निर्देशक हंसल मेहता ने इसमें वास्तविक (रियल लाइफ) वीडियो फुटेज को शामिल किया है. ये फुटेज उन्होंने विभिन्न स्रोत से प्राप्त किए हैं. फिल्म की टीम ने अपने सूत्रों से कांधार हमला, अमेरिका में 11 सितंबर का हमला होने के बाद के मीडिया फुटेज तथा अन्य फुटेज हासिल किए हैं. मेहता ने एक बयान में कहा कि जब फिल्म की बात आती है, तो हर दृश्य को विश्वसनीय दिखना चाहिए. इसे सुनिश्चित करने के लिए हमने वास्तविक फुटेज खरीदे. फिल्म में विश्व की कई खास घटनाएं हैं. मुझे ये वीडियो विभिन्न एजेंसियों से खरीदने पड़े. उन्हें बीते सालों में एक-एक कर खरीदा गया.

‘ओमेर्टा’ को लंदन और भारत में वास्तविक स्थानों पर फिल्माया गया है. इसकी कहानी अमेरिका में 11 सितंबर के हमले, पत्रकार डेनियल पर्ल की सिर काट कर हत्या करने सहित विश्व के सबसे विध्वंसकारी आतंकवादी हमलों के इर्द-गिर्द घूमती है. राजकुमार राव अभिनीत ‘ओमेर्टा’ का निर्माण नाहिद खान कर रहे हैं. यह 20 अप्रैल को रिलीज होगी. आपको बता दें कि पिछले साल ‘न्‍यूटन’ और ‘बरेली की बर्फी’ जैसी फिल्‍मों से जबरदस्‍त तारीफें लूट चुके राजकुमार राव इस साल अपनी फिल्‍म ‘ओमेर्टा’ में आतंकवादी बने नजर आने वाले हैं. इस फिल्‍म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. ट्रेलर में राजकुमार राव अपने किरदार में काफी दमदार नजर आ रहे हैं.

SI News Today

Leave a Reply