मनेर में एक बार फिर गंगा में डूबने से दो युवकों की मौत हो गयी है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मनेर के सादिकपुर पंचायत के शिवदयाल टोला के रहने वाले रमलखन सिंह का 22 वर्षीय बेटा रणवीर उर्फ दिलिप और शिवनाथ राय का 19 वर्षीय बेटा प्रेम कुमार अपने दोस्त अमित अवधेश और गौरव के साथ अंतिम संस्कार कार्यक्रम में शामिल होने रतनटोला स्थित गंगा घाट पर गए थे
अंतिम संस्कार के बाद पांचो दोस्त गंगा में नहाने गए लेकिन गहरे पानी में जाने के कारण पांचो दोस्त डूबने लगे युवकों को डूबता देख वहां हड़कंप मच गया. घाट पर मौजूद कुछ मछुआरों और स्थानीय लोगों ने गंगा में कूदकर अमित अवधेश और गौरव को तो बचा लिया पर रणवीर और प्रेम को नहीं बचा सके दोनों की गंगा में डूबकर मौत हो गयी
बाद में स्थानीय लोगों की मदद से दोनों के शव को गंगा से बरामद कर लिया गया घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तत्काल दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए दानापुर भेज दिया है वहीं घटना के बाद से दोनों के गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है और परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है