Friday, September 20, 2024
featuredदेशबिहार

चारा घोटाले के आरोप में सजा काट रहे लालू यादव को इस दिन सुनाई जाएगी सजा

SI News Today

चारा घोटाले के आरोप में सजा काट रहे राजद सुप्रीमों के लिए एक और बुरी खबर है. चारा घोटाला के चौथे केस दुमका कोषागार से अवैध निकासी मामले में भी दोषी पाए गए लालू यादव पर शनिवार को सजा सुनाई जाएगी पिछले दो दिनों में लालू प्रसाद समेत 14 दोषियों की सजा पर सुनवाई हो चुकी है

दुमका कोषागार से करीब 3.76 करोड़ रुपये की अवैध निकासी के मामले में दर्ज मुकदमा नंबर आरसी 38ए/96 में लालू प्रसाद यादव आरोपी बनाए गए थें यह मामला 22 वर्षों तक सीबीआई की अदालत में चली सुनवाई के दौरान सीबीआई ने 49 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दायर कर करीब दो सौ गवाहों को पेश किया 49 आरोपियों में तीन सरकारी गवाह बन गए, जिनमें से एक की मौत हो चुकी है जबकि दुमका के तत्कालीन कमिश्नर एसएन दुबे पर लगे आरोप ऊपरी अदालत से निरस्त हो गए

चारा घोटाला के दे‌वघर और चाईबासा मामले में लालू प्रसाद को सजा सुनाई जा चुकी है देवघर मामले में साढ़े तीन साल और चाईबासा केस में पांच साल की सजा लालू यादव रांची की होटवार जेल काट रहे हैं अभी लालू यादव अपने ख़राब स्वास्थ्य के कारण जेल से बाहर अस्पताल में भर्ती हैं जहां उनका ईलाज चल रहा है

SI News Today

Leave a Reply