Monday, December 23, 2024
featuredबिहार

नक्सलियों को धूल चाटने की तैयारी में है सीआरपीएफ जवान पढ़े ये खबर….

SI News Today

राज्य में नक्सली गतिविधियों पर सीआरपीएफ की पैनी नजर है. नक्सली अपने इरादों में कामयाब न हों, इसके लिए बल हमेशा सतर्क है. इसी क्रम में सीआरपीएफ के बिहार सेक्टर के पुलिस महानिरीक्षक एमएस भाटिया मने मंगेर के गंगटा और जमुई के कौआकोल जैसे अति नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में स्थित सुरक्षा बलों के कैम्पों का दौरा किया.

इस दौरान भाटिया ने सभी अधिकारियों एवं जवानों को निर्देश दिया कि पहाड़ी व जंगली इलाकों में नक्सल गतिविधियों की सूचना हासिल कर अपने स्तर से उनके खिलाफ त्वरित कार्रवाही करें. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि नक्सलियों की प्रत्येक गतिविधियों पर नजर रखें. भाटिया ने भी कहा कि हमें अपना नुकसान नहीं होने देकर दुश्मन का ज्यादा से ज्यादा बर्बाद करना है. इसके लिए हमें विशेष सतर्कता से अभियानों को सफल बनाना है. साथ ही उन्होंने विभिन्न स्थानों पर नक्सल विरोधी अभियानों के दौरान हुई गलतियों को न दुहराने की सलाह दी.

पुलिस महानिरीक्षक ने कहा कि अपने-अपने क्षेत्रों में हमेशा सर्च अभियान चलाते रहें. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों एवं जवानों की ड्यूटी के दौरान होने वाली समस्याओं एवं घरेलू समस्याओं से अवगत होते हुए उन समस्याओं के निष्कर्ष पर भी चर्चा की. साथ ही नक्सल विरोधी अभियानो में होने वाली समस्याओं के बारे में जवानों से चर्चा की. एमएस भाटिया ने जवानों से मिलकर उनकी हौसला अफजाई भी किया. निरीक्षण के दौरान पुलिस उपमहानिरीक्षक एचएस मल्ल, बिहार सेक्ट की कमांडेंट करुणा राय, 215 बटालियन कमांडेंट अम्ब्रेश कुमार एवं 131 बटालियन कमांडेंट राकेश कुमार मौजूद रहे.

 

SI News Today

Leave a Reply