सरैया थाना के विशुनपुरा अनंत गांव में एक अनियंत्रित ट्रक अचानक अखिलेश महतो के घर में जा घुसा इस दुर्घटना में दादी-पोते की मौके पर ही मौत हो गई जबकि खाट पर बैठे घर के दो सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए घटना शुक्रवार की देर रात हुई.मृतकों में सुकिया देवी (50) तथा पोता सुमन (7) शामिल हैं
शाम को खाना-पीना खाकर सभी घर के बाहर खाट पर बैठे थे सुकिया देवी पोते के साथ दरवाजे के समीप थी वहीं अखिलेश महतो बेटा शुभम के साथ दूसरी खाट पर बैठे थे. सामने से आ रहा ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर धक्का मारते हुए घर में जा घुसा जिससे दादी-पोते कुचल गए
सूचना पर पहुंचे बीडीओ मो. आसिफ व थानाध्यक्ष मो. अलाउदीन ने घटना का जायजा लिया घटनास्थल पर अफरा-तफरी मची रही. तेज आवाज और हल्ला होने पर गांव के लोग बड़ी संख्या में वहां पहुंच गए एक साथ दो मौत से पूरे परिवार में कोहराम मच गया. लोग आक्रोशित होकर हंगामा करने लगे
बीडीओ मो. आसिफ ने बताया कि घायलों में हरेंद्र महतो 50 व एक पाच साल का बच्चा शुभम जख्मी है दोनों का इलाज मंसूरपुर गांव में एक निजी नर्सिग होम में चल रहा है. यह घटना अम्बारा-लालगंज रोड पर हुई
सरैया एसडीपीओ शंकर झा ने बताया कि चालक व खलासी मौके से भाग निकला.बताया कि लिंक रोड में सड़क की चौड़ाई कम है. एक बाइक सवार को पहले धक्का मारा.बाइक सवार ने जब इसे पकड़ने के लिए पीछा किया तब तेजी से भगाने के चक्कर में अखिलेश महतो के घर में ट्रक घुस गया जिसमें दो लोगों की मौत हो गई. ट्रक जब्त कर एफआइआर की कार्रवाई की जा रही है. घटना की सूचना मिलने पर पहुंचे पूर्व मंत्री बसावन प्रसाद भगत ने परिजनों से घटना की जानकारी ली