Monday, December 23, 2024
featuredउत्तर प्रदेशलखनऊ

मायावती बोली- सपा-बसपा की दोस्ती कायम रहेगी! 2019 में बीजेपी को हराने के लिए मजबूती से लड़ेंगे…

SI News Today

लखनऊ: राज्यसभा चुनाव में हार के एक दिन बाद मायावती ने बीजेपी पर विधायकों की खरीद-फरोख्त का आरोप लगाया। शनिवार को मायावती ने कहा, “कई विधायकों को ED और CBI के नाम पर डराया गया। बीजेपी का मकसद सिर्फ सपा-बसपा की दोस्ती को तोड़ना है।” बीएसपी प्रमुख ने कहा कि 2019 में बीजेपी को हराने के लिए चुनाव मजबूती से लड़ा जाएगा।

1) बीजेपी के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी
– मायावती ने कहा, “सपा-बसपा बीजेपी के खिलाफ लड़ते रहेंगे। 2019 लोकसभा चुनाव में बीजेपी को हराने के लिए मजबूती से लड़ा जाएगा। राज्यसभा चुनाव में सपा और बसपा के विधायकों को वोट डालने से रोका गया। बीजेपी ने विधायकों पर पुलिस का खौफ दिखाकर धमकाया, उन्होंने डरकर बीजेपी को वोट दिया। हमारी पार्टी के विधायक अनिल सिंह ने धोखा दिया, हमने उन्हें निलंबित कर दिया है। कांग्रेस के सभी 7 विधायकों ने पार्टी के प्रत्याशी को वोट दिया।”

2) राज्यसभा चुनाव में भाजपा ने साजिश रची
– मायावती ने योगी को मोदी का चेला बताया। उन्होंने कहा- बसपा अब अपनी नई रणनीति पर काम करेगी। गोरखुपर और फूलपुर में चुनाव में मिली हार के बाद राज्यसभा चुनाव में भाजपा ने साजिश रची।

3) राजा भैया पर भरोसा ठीक नहीं
– उन्होंने कहा, “अखिलेश का राजा भैया पर भरोसा करना सही नहीं है। अगर वो उस पर भरोसा नहीं करते और रणनीति पर काम करते तो आज परिणाम दूसरे होते। अभी वो राजनीति में नए हैं धीरे-धीरे मजबूत होंगे।”

4) अखिलेश के गेस्ट हाउस कांड से जोड़ना ठीक नहीं
– “मेरी प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद बीजेपी की नींद उड़ जाएगी। बीजेपी अब गेस्ट हाउस मामले को उठा रही है। हकीकत में गेस्ट हाउस कांड से अखिलेश का नाम जोड़ना ठीक नहीं है। जब यह कांड हुआ था तब अखिलेश राजनीति में नहीं थे।”

5) जिस अधिकारी के सामने कांड हुआ, उसे डीजीपी बना दिया
– उन्होंने कहा कि बीजेपी की योगी सरकार ने जिस पुलिस अधिकारी के सामने यह कांड हुआ था, उसे यूपी का डीजीपी बना दिया गया है।

अखिलेश ने राजा भैया को थैंक्स कहने वाला ट्वीट डिलीट किया
– मायावती की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद अखिलेश ने राजा भैया की फोटो के साथ किए एक ट्वीट को डिलीट कर दिया है। शुक्रवार को राजा भैया ने राज्यसभा चुनाव में सपा का समर्थन करने की बात कही थी। जिसके बाद अखिलेश यादव ने राजाभैया के साथ एक फोटो पोस्ट करते हुए लिखा था कि- समाजवादी पार्टी को समर्थन देने के लिए धन्यवाद।

SI News Today

Leave a Reply