Monday, December 23, 2024
featured

अजय देवगन ने Raid डाल एक हफ़्ते में की इतने करोड़ की कमाई…

SI News Today

अजय देवगन की एक्शन-थ्रिलर फिल्म रेड ने घरेलू बॉक्स ऑफ़िस पर एक हफ़्ता पूरा होने के साथ 63 करोड़ रूपये से अधिक की कमाई कर ली है और इसका सबसे बड़ा श्रेय हफ़्ते के सामान्य दिनों में फिल्म को दर्शकों का मिला साथ है।

राजकुमार गुप्ता के निर्देशन में बनी फिल्म रेड ने घरेलू बॉक्स ऑफ़िस पर सप्ताह के आख़िरी दिन यानि गुरूवार को चार करोड़ 66 लाख रूपये का कलेक्शन किया। फिल्म ने अब तक 63 करोड़ पांच लाख रूपये की कमाई कर ली है। ये साल 2018 में एक हफ़्ते में किया गया किसी फिल्म का दूसरा सर्वाधिक कलेक्शन है। रेड से अधिक फर्स्ट वीक में पद्मावत ने कमाई की थी। करीब 10 करोड़ चार लाख रूपये से ओपनिंग लेने वाली अजय देवगन-इलियाना डिक्रूज़ स्टारर ये फिल्म 1981 में उत्तर प्रदेश के लखनऊ शहर में हुई एक सच्ची घटना पर आधारित है।

फिल्म में अजय इनकम टैक्स ऑफिसर बने हैं, जो भ्रष्ट तरीके से कमाए हुए पैसे को बरामद करने से नहीं हिचकते। रेड को दुनिया भर में 3500 से अधिक स्क्रीन्स में रिलीज़ किया गया है। करीब 40 करोड़ रूपये में बनी फिल्म को मिले अच्छे कलेक्शन के कारण फिल्म को अब 90 से 100 करोड़ रूपये के बीच के लाइफ़ टाइम कलेक्शन की उम्मीद है। बता दें कि अजय देवगन की पिछले साल आई फिल्म गोलमाल अगेन ने एक हफ़्ते में 136 करोड़ सात लाख रूपये का कलेक्शन किया जबकि बादशाहो ने एक हफ़्ते में 64 करोड़ 14 लाख रूपये की कमाई की थी।

SI News Today

Leave a Reply