Sunday, December 22, 2024
featured

रणबीर कपूर ब्रह्मास्त्र फिल्म के लिए सीख रहे हैं ये शास्त्र…

SI News Today

अयान मुखर्जी की फिल्म ब्रह्मास्त्र आसान फिल्म नहीं हैं। वर्तमान दौर में यह हर लिहाज से कठिन फिल्म मानी जा रही है।फिल्म के सेट से जुड़ी खबर हाल ही में आयी थी कि आलिया भट्ट स्टंट करते हुए चोटिल हो गयी थीं। इस बात से भी अनुमान लगाया जा सकता है कि इस फिल्म में किस तरह का स्टंट होगा और किस तरह से सारे कलाकार इसके लिए तैयारियां कर रहे हैं। ऐसे में खबर है कि इन दिनों रणबीर कपूर भी इसके लिए खास तैयारी कर रहे हैं। खबर है कि वह अभी छोटा सा ब्रेक ले रहे हैं शूटिंग से और इस दौरान वह आर्ट्स के कई फॉर्म्स सीखने वाले हैं, जिनमें कलारीपय्याटू जैसे फॉर्म्स प्रमुख होंगे।

खबर है कि रणबीर इसके लिए चार हफ्ते की ट्रेनिंग लेंगे, जिसमें वह कलारीपय्याटू और वर्मा कलाई जैसी विधाएं भी सिखेंगे। बता दें कि इसके लिए स्पेशल फिजिक की जरूरत होती है और रणबीर इन दिनों इसके लिए भी अपनी बॉडी को पूरी तरह से तैयार कर रहे हैं। वह काफी मेहनत कर रहे हैं। वह जिम में भी काफी समय व्यतीत कर रहे हैं। फिल्म में सभी कलाकार काफी स्टंट करते नजर आने वाले हैं। फिल्म की अगली शूटिंग जून से शुरू होगी। तब तक आलिया और भी तैयारी कर लेंगी भी और वह रणवीर सिंह के साथ अपनी अगली फिल्म गल्ली बॉय का शेडयूल भी पूरा कर लेंगी।

SI News Today

Leave a Reply