कर्नाटक में अपनी पार्टी की दोबारा सत्ता में वापसी की कवायद में जुटे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है. इस वीडियो में राहुल गांधी ने एक लड़की द्वारा उनके साथ सेल्फी लेने की बात कहने पर अपना भाषण बीच में ही रोक दिया. आपको बता दें कि कर्नाटक में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाले है. राज्य में सिद्धारमैय्या के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार है और पार्टी अध्यक्ष इन दिनों जमकर चुनाव प्रचार में जुटे है. राहुल गांधी कभी चाय की दुकान पर लोगों से मिलते हैं कभी कॉलजे के छात्रों से रूबरू होते है.
वैसे अभी कर्नाटक में चुनाव की तारीखों की ऐलान नहीं हुआ है इसलिए आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू नहीं हुई है. इसीलिए राज्य के कई सरकारी कार्यक्रमों में भी राहुल गांधी जमकर हिस्सा लेते हैं और लोगों तक अपनी बात पहुंचाते हैं. इसी फेहरिस्त में शुक्रवार को मैसूर के महारानी आर्ट्स कॉलेज में छात्रों के बीच पहुंचे. इस दौरान राहुल गांधी ने नोटबंदी से लेकर जीएसटी जैसे मुद्दों पर बात की. लेकिन जिस वक्त राहुल गांधी भाषण दे रहे थे उसी दौरान एक लड़की ने अपने सवाल को बीच में रोकते हुए उनके साथ सेल्फी लेने की मांग की.
छात्रा राहुल गांधी को रोकते हुए कहा, ‘सर मेरी एक रिक्वेस्ट है आपसे, कि मैं आपके साथ एक सेल्फी लेना चाहती हूं.’ छात्रा की सेल्फी लेने की डिमांड पूरी करने में राहुल ने एक सेकेंड का भी वक्त खर्च नहीं किया और तुरंत स्टेज के नीचे उतरे और उस छात्रा के साथ सेल्फी ली.
आपको बता दें कि इससे पहले गुजरात चुनाव प्रचार में रोड शो के दौरान राहुल गांधी के साथ एक लड़की के सेल्फी लेने का वीडियो सामने आया था. नवंबर 2017 की खबर के मुताबिक गुजरात के भरूच में रोड शो के दौरान अचानक एक लड़की सुरक्षा घेरा तोड़ते हुए राहुल गांधी के करीब पहुंच गई. वह हाथों में गुलदस्ता लिए हुई थी. वह बार-बार राहुल गांधी के करीब आने की कोशिश कर रही थी तो सुरक्षाकर्मी उसे दूर हटा रहे थे. तभी राहुल गांधी की उसपर नजर पड़ी तो उन्होंने सुरक्षाकर्मियों को इशारा किया कि वे से आने दें.
मौका मिलते ही लड़की झट से गाड़ी के ऊपर चढ़ गई. उसने तुरंत राहुल गांधी को गुलदस्ता दिया. नीचे अपने किसी साथी से मोबाइल फोन मांगा और राहुल के साथ सेल्फी ली. राहुल गांधी और उस लड़की के बीच कुछ बातें भी हुईं. इसके बाद वह लड़की नीचे उतर कर चली गई.