Monday, December 23, 2024
featuredबिहार

नीतीश सरकार ने खिलाडियों का प्रोत्साहन बढ़ाया, कहा कई राज्यों को पीछे छोड़ दिया हमने

SI News Today

बिहार में खिलाडियों के लिए दिल खोल कर ऐलान किया है. राज्य में खिलाडियों और खेल को प्रोत्साहन देने के लिए सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है. अब सरकार ऐसे प्रतिभावान खिलाडिय़ों के ओलंपिक में बेहतर प्रदर्शन के आधार पर दो करोड़ रुपये तक का इनाम देगी. बिहार विधान परिषद में कला संस्कृति एवं युवा विभाग के बजट के दौरान हुए बहस और चर्चा में सरकार ने यह घोषणा की है.

कला संस्कृति, खेल एवं युवा मामलों के प्रभारी मंत्री प्रमोद कुमार ने कहा कि बिहार के जो भी प्रतिभावान खिलाड़ी ओलंपिक में स्वर्ण पदक प्राप्त करेंगे, राज्य सरकार उन्हें ईनाम के रूप में दो करोड़ रुपये देगी. उन्होंने राज्य में स्टेडियम की संख्या में और वृधि करने के लिए कहा, कहा कि अभी राज्य में 141 स्टेडियम का निर्माण पूरा हो चुका है. शेष निर्माणाधीन हैं. बीते वर्ष 51 नए स्टेडियम बनाने की स्वीकृति दी गई है. सदन ने बाद में ध्वनिमत से कला संस्कृति, युवा एवं खेल विभाग के लिए 139.11 करोड़ की मांग को स्वीकृति दे दी.

SI News Today

Leave a Reply