Friday, December 20, 2024
featured

टाइगर श्रॉफ ‘स्‍टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ के लिए घटाएंगे वजन!

SI News Today

टाइगर श्रॉफ की फिल्‍म ‘बागी 2’ रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार है. फिल्‍म में पहली बार नजर आ रही टाइगर और दिशा पटानी की जोड़ी को लेकर भी फैन्‍स में खासा एक्‍साइटमेंट है. इस बीच अब खबर है कि प्रमोशन्‍स के इस दौर के बाद टाइगर तुरंत अपनी अगली फिल्‍म ‘स्‍टूडेंट ऑफ द ईयर’ के लिए देहरादून रवाना होने वाले हैं, जहां इस फिल्‍म का पहला एक महीने का शेड्यूल शूट होगा. इस फिल्‍म की शूटिंग देहरादून के एक असली स्‍कूल में होने वाली है. इस फिल्‍म का पहला भाग यानी ‘स्‍टूडेंट ऑफ द ईयर’ का निर्देशन करण जौहर ने किया था. लेकिन अब इस फिल्‍म की कमान पुनीत मल्‍होत्रा के हाथ में होगी.

मुंबई मिरर ने एक सूत्र के हवाले से खबर प्रकाशित की है, ‘टाइगर, जो अपनी फिल्‍म ‘बागी 2′ के लिए पूरी तरह तैयार थे, अब अपनी नई फिल्‍म के लिए अपनी शानदार बॉडी को अब कम करने की जुगत में लग गए हैं, ताकि वह एक स्‍टूडेंट जैसे लग सकें. फिल्‍म में वह एक रोमांटिक हीरो की तहर नजर आएंगे और इस फिल्‍म में उनका एक्‍शन अवतार की जगह उनका डांसिंग अंदाज ज्‍यादा देखने को मिलेगा. इस नई फिल्‍म की शूटिंग शुरू होने में सिर्फ एक हफ्ता बचा है और ऐसे में टाइगर प्रमोशन के बीच ही तैयारी में भी जुट गए हैं.’

सूत्र का कहना है कि टाइगर, जो करते इन दिनों दिख रहे हैं, स्‍टूडेंट.. में उनका बेहद अलग रूप देखने को मिलेगा. बता दें कि ‘स्‍टूडेंट ऑफ द ईयर’ 2012 में रिलीज हुई थी और इस फिल्‍म से आलिया भट्ट, वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्‍होत्रा ने बॉलीवुड में एंट्री मारी थी. खबरें हैं कि इस फिल्‍म में चंकी पांडे की बेटी अनन्‍या पांडे नजर आ सकती हैं.

SI News Today

Leave a Reply