आईपीएल शुरू होने से पहले आरसीबी की टीम इस साल पहले से भी अधिक मजबूत दिखाई पड़ रही है। भले ही इस साल टीम में क्रिस गेल नहीं हैं, लेकिन ब्रैंडन मैक्कलम और क्विंटन डी कॉक जैसे ताबड़तोड़ ओपनर उनकी भरपाई कर सकते हैं। आरसीबी की टीम हर साल गेंदबाजी में दूसरे टीमों के मुकाबले कमजोर नजर आती है। इस साल टीम ने नीलामी के दौरान इस बात का खासा ध्यान रखा और टीम में कुछ बेहतरीन तेज गेंदबाज और स्पिनर्स को शामिल किया है। पिछले सीजन की शुरुआत में विराट कोहली और एबी डिविलियर्स टीम के साथ नहीं थे। दोनों खिलाड़ी चोट से जूझ रहे थे और बाद में टीम के साथ आए थे। लेकिन इस बार ये दोनों दिग्गज पहले मैच से ही टीम के साथ होंगे। फ्रेंचाइजी ने निलामी में 21 खिलाड़ियों को खरीदा है। उसमें क्रिस वोक्स को 7.4 करोड़ रुपए में अपने साथ जोड़ा है। कोहली और डिविलियर्स के अलावा इस टीम में टी-20 का एक और दिग्गज बल्लेबाज है। वो हैं न्यूजीलैंड टीम के पूर्व कप्तान ब्रैंडन मैक्कलम। मैक्कलम के टीम में होने से टीम को काफी फायदा पहुंच सकता है। वहीं दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डी कॉक भी इस टीम के लिए काफी कुछ कर सकते हैं। इसके साथ ही पार्थिव पटेल की टीम में वापसी हुई है।
एबी डिविलियर्स : रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से खेलते हुए एबी डिविलियर्स ने साल 2016 में गुजरात के खिलाफ 43 गेंदों में शतक जड़ा था। अपनी पारी के दौरान उन्होंने 12 छक्के लगाए और टीम के स्कोर को 248 तक पहुंचाया। इस मैच में डिविलियर्स के अलावा कोहली ने भी शतक जड़ा था।
वहीं गेंदबाजी में टीम ने अपने सफल गेंदबाज युजवेंद्र चहल को नीलामी में अपने साथ दोबारा जोड़ लिया है। इसके अलावा युवा ऑफ स्पिनर और पिछले सीजन में राइजिंग पुणे सुपरजाएंट को फाइनल तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाने वाले ऑफ स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर टीम के लिए बड़ा रोल निभा सकते हैं। विदेशी खिलाड़ियों की बात करें तो, पिछले सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलने वाले नाथन कल्टर नाइल को इस बार बेंगलोर ने खरीदा था, लेकिन चोटिल होने से वह बाहर हो गए हैं और उनके स्थान पर टीम ने न्यूजीलैंड के कोरी एंडरसन को टीम में चुना है।
पिछले सीजनों में टीम की गेंदबाजी कमजोर थी लेकिन इस सीजन बेंगलोर ने इस पर ध्यान दिया है। उमेश यादव और युवा मोहम्मद सिराज, टिम साउदी जैसे तेज गेंदबाजों के हाथों में टीम के गेंदबाजी आक्रमण की बागडोर होगी। वहीं युजवेंद्र चहल, वॉशिंगटन सुंदर, पवन नेगी और मुरुगुन अश्विन जैसे गेंदबाज टीम को और मजबूती प्रदान करने का काम करें।
टीम :
विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, सरफराज खान, क्रिस वोक्स, युजवेंद्र चहल, उमेश यादव, ब्रैंडन मैक्कलम, वॉशिंगटन सुंदर, नवदीप सैनी, क्विंटन डी कॉक, मोहम्मद सिराज, कोरी एंडरसन, कोलिन डी ग्रांडहोम, मुरुगुन अश्विन, पार्थिव पटेल, मोइन अली, मनदीप सिंह, मनन वोहरा, पवन नेगी, टिम साउदी, कुलवंत खेजोलिया, अनिकेत चौधरी, पवन देशपांडे, अनिरुद्ध अशोक जोशी।