Friday, December 20, 2024
featured

IPL 2018: राजस्थान रॉयल्स जिम्मेदारी रघुवंशी को मिलीं

SI News Today

राजस्थान रॉयल्स इस सीजन में वापसी कर रही है स्पॉट फिक्सिंग के चलते आईपीएल से दो साल तक बाहर रही, राजस्थान रॉयल्स ने खुद का एंटी करप्शन सेल बनाने का फैसला किया और महाराष्ट्र के पूर्व एटीएस प्रमुख को सिक्योरिटी और एथिक्स चीफ नियुक्त किया है. एंटी टेररिज्म स्क्वॉड के पूर्व प्रमुख केपी रघुवंशी ने इस आॅफर को स्वीकारते हुए कहा कि हां मैंने इसे अस्थायी आधार के रूप में स्वीकार किया है. बैन के वापसी वापसी कर रही राजस्थान रॉयल्स अब पहले से अधिक सतर्क हो गई है, इसीलिए 1980 बैच के रिटायर्ड आईपीएस आॅफिसर केपी रघुवंशी को सुरक्षा का जिम्मा सौंपा गया है.

राजस्थान रॉयल्स के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन रंजीत बर्थाकुर का कहना है कि खिलाड़ियों और टीम की सुरक्षा प्रमुख है और हम नहीं चाहते कि फिर से टीम के साथ पहले जैसी कोई घटना घटित हो. वहीं दूसरी और भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने राजस्थान के पूर्व पुलिस महानिदेशक अजीत सिंह को भ्रष्टाचार रोधी इकाई का प्रमुख नियुक्त किया है. अजीत दिल्ली पुलिस के पूर्व महानिदेशक नीरज कुमार की जगह लेंगे. नीरज कुमार 31 मई 2018 तक को एसीयू के सलाहकार के रूप में अपनी सेवाएं देते रहेंगे. अजीत सिंह राजस्थान काडर के 1982 बैच के आईपीएस अधिकारी है जो पिछले साल 30 नवंबर को राजस्थान के शीर्ष पुलिस अधिकारी के पद से सेवानिवृत हुए थे.

SI News Today

Leave a Reply