Sunday, December 22, 2024
featuredदेश

रेलवे ने घोषित की 20 हजार और नौकरियां! जानिए डिटेल्स…

SI News Today

भारतीय रेलवे नौकरी के इच्छुक लोगों के लिए नई सौगात लाने जा रहा है। रेलवे अब 20 हजार अतिरिक्त पदों पर भर्ती करेगा। नई भर्तियों का ऐलान स्वयं रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट कर किया। आपको बता दें रेलवे ग्रुप C और ग्रुप D के लगभग 90,000 पदों पर भर्ती होनी है। साथ ही इसी महीने RPF में भी 9500 पदों पर भी भर्ती का ऐलान रेल मंत्री ने किया था। वहीं अब रेलवे में L1 व L2 में भी 10,000 से अधिक पदों के लिए भर्ती होंगी। नई भर्तियों के ऐलान के बाद अब रेलवे में 1,10,000 पदों पर भर्ती होगी। रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ग्रुप D और ग्रुप C के लगभग 90 हजार पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 मार्च 2018 है। वहीं RPF में 9500 पदों पर भर्ती का ऐलान रेल मंत्री ने 20 मार्च 2018 को लखनऊ में आयोजित एक रेलवे कार्यक्रम के दौरान किया था। RPF में 9500 पदों में 50 फीसदी पद महिलाओं के लिए आरक्षित होंगे।

नई भर्तियों के लिए जल्द ही आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। फरवरी महीने में RRB ने ग्रुप D के 62,907 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए थे। साथ ही असिस्टेंट लोको पायलट (ALP) और अन्य तकनीकी (Technician) के 26,502 पदों पर भी आवेदन आमंत्रित किए थे। इन पदों पर अभी तक 2 करोड़ से ज्यादा उम्मीदवार आवेदन कर चुके हैं। भर्ती के लिए लिखित परीक्षा अप्रैल-मई 2018 में होगी। चलिए अब बताते हैं आपको आवेदन प्रक्रिया के बारे में।

ऐसे करें आवेदन
अगर आप भी रेलवे में नौकरी हासिल करने के इच्छुक और योग्य हैं तो आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन आप RRB की विभिन्न वेबसाइट्स पर कर सकते हैं। सबसे पहले वेबसाइट पर जाकर आवेदन से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण बातें जान लें। अगर रजिस्टर्ड यूजर हैं तो लॉगइन करें। रजिस्टर्ड यूजर नहीं हैं तो पहले रजिस्ट्रेशन कराएं। अब अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड का इस्तेमाल कर लॉगइन करें और ऑनलाइन एप्लिकेशन प्रॉसेस फॉलो करें।

इन वेबसाइट्स पर करें आवेदन- www.rrbahmedabad.gov.in; www.rrbajmer.gov.in; www.rrbald.nic.in; www.rrbbnc.gov.in; www.rrbbpl.nic.in; www.rrbbbs.gov.in; www.rrbbilaspur.gov.in; www.rrbcdg.gov.in; www.rrbchennai.gov.in; www.rrbgkp.gov.in; www.rrbguwahati.gov.in; www.rrbkolkata.gov.in; www.rrbmumbai.gov.in; www.rrbpatna.gov.in; www.rrbranchi.gov.in; www.rrbsecunderabad.nic.in.

SI News Today

Leave a Reply