Saturday, December 21, 2024
featured

इस एक्ट्रेस ने गुपचुप तरीके से की बॉयफ्रेंड के साथ दुबई में सगाई, जानिए…

SI News Today

बिग बॉस सीजन 11 के बाद से उपविजेता हिना खान अपने नए प्रोजेक्ट्स पर काफी मेहनत कर रही हैं. इसी कारण हाल ही में वो दुबई भी गई हुई थी. अब खबर आ रही है कि टीवी की मशहूर एक्ट्रेस हिना खान ने दुबई में ही अपने बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल से सगाई रचा ली है.

बिग बॉस में कही थी रॉकी ने हिना से अपने दिल की बात
बिग बॉस के घर में जब रॉकी हिना से मिलने आए थे तब उन्होंने सबके सामने हिना से अपने दिल की बात कही थी और तब से ही हिना और रॉकी के शादी की खबरें आ रही थी. Bollywood life की इस खबर के बाद हिना और रॉकी के फैंस बहुत खुश हैं.

आसमान में किया रॉकी ने प्रपोज
खबर के मुताबिक दुबई में हिना और रॉकी एक साथ खूब मस्ती कर रही थी और उस समय हिना की खुशी का ठिकाना नहीं था जब रॉकी ने हिना को आसमान में शादी के लिए प्रपोज किया और एक खूबसूरत सी अंगूठी पहनाई.

रॉकी ने हिना के लिए खास हॉट एयर बलून राइड प्लान किया था और जब दोनों आसमान में थे, तब वहीं पर रॉकी ने हिना को अंगूठी पहनाई और शादी के लिए प्रपोज किया, जिसे हिना ने तुरंत ही मान लिया. नीचे आते ही हिना खुद को रोने से रोक नहीं पाई. वैसे अब उनके फैंस को इंतजार है कि हिना और रॉकी शादी के बंधन में कब बंधेंगे.

SI News Today

Leave a Reply