Saturday, December 21, 2024
featuredटेक्नोलॉजी

19 रुपए और 9 रुपए के दो प्लान किए Idea ने लॉन्च, जानिए…

SI News Today

Idea ने अपने 2 नए प्लान लॉन्च कर दिए हैं। इनमें एक प्लान 19 रुपए का तो एक प्लान 9 रुपए का है। सबसे पहले 19 रुपए के प्लान की बात करें तो इसमें 2 दिन की वैधता मिल रही है। इसके अलावा इसमें एक शर्त के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी मिल रही है। इसके अलावा इसमें 150MB डेटा भी मिल रहा है। साथ ही इसमें रोजाना 100 मैसेज भी मिलेंगे। इस प्लान की खास बात है कि इसमें रोमिंग में भी अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। इसमें रोजाना 250 से ज्यादा कॉल नहीं कर सकते हैं। इसके अलावा आइडिया के 9 रुपए के प्लान की बात करें तो इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 मैसेज और 100MB डेटा मिल रहा है।

जियो का सबसे सस्ता प्लान 19 रुपए का है। इसमें यूजर्स को अनलिमिटेड डेटा मिलेगा, लेकिन इसमें एक शर्त है। इस प्लान में आपको सिर्फ 0.15GB डेटा ही हाई स्पीड मिलेगा। इसके बाद स्पीड कम होकर 64kbps की रह जाएगी। रिलायंस जियो के 98 रुपए के प्लान में यूजर को अनलिमिटेड इंटरनेट और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है। हालांकि अनलिमिटेड इंटरनेट एक शर्त के साथ दिया जा रहा है कि यूजर को हाई स्पीड का 2GB डेटा दिया जाएगा। वहीं वोडाफोन के 21 रुपए के प्लान में अनलिमिटेड डेटा मिलेगा। प्लान की वैलिडिटी 1 दिन की होगी। वहीं 29 रुपए के प्लान की वैलिडिटी 28 दिन की है। इसमें 150MB डेटा मिलेगा। वहीं वोडाफोन के 44 रुपए के प्लान में यूजर को 450MB डेटा मिलेगा। इसकी वैलिडिटी 7 दिन की है।

एयरटेल के 9 रुपए के प्लान में यूजर को 1 दिन के लिए 100MB डेटा दिया जा रहा है। इसके अलावा अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 एसएमएस भी मिलेंगे। वहीं 23 रुपए के प्लान में 200MB डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है। इसकी वैलिडिटी 2 दिन की है। 29 रुपए के प्लान में 150MB डेटा दिया जा रहा है। इस प्लान की खास बात ये है कि इसकी वैधता 28 दिन की है। एयरटेल के 93 रुपए के रिचार्ज में यूजर को अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है। इसके अलावा यूजर को हाई स्पीड का 1GB डेटा भी दिया जा रहा है। इस प्लान में यूजर रोजाना 100SMS भी कर सकता है।

SI News Today

Leave a Reply