Sunday, December 22, 2024
featured

जानिए, मशहूर अभिनेत्री परवीन बॉबी के बारे में

SI News Today

बॉलीवुड की टॉप अभिनेत्रियों में शुमार होने वाली परवीन बॉबी का जन्म आज के ही दिन 4 अप्रैल 1949 को हुआ था। परवीन बॉबी एक ऐसी बेहतरीन अभिनेत्री थी जिनकी खूबसूरती और बोल्ड अंदाज ने अलग पहचान बनाई। अगर आज वो जिंदा होती तो उनकी उम्र 69 वर्ष होती। आइए इस मौके पर आपको बताते हैं परवीन बॉबी की जिंदगी से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें-

परवीन का जन्म गुजरात के जूनागढ़ में हुआ था। परवीन पहली एक ऐसी बॉलीवुड स्टार थी जो टाइम मैगज़ीन के कवर फीचर पर छाई थी। बॉलीवुड में उन्होंने अपना पहला कदम 1973 में फिल्म ‘चरित्र’ से रखा था। परवीन बॉबी ने महानायक अमिताभ बच्चन के साथ भी करीब 8 फिल्में की थी जो की बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई।

– बॉलीवुड में 10 साल अपनी शान को बरकरार रखने के बाद परवीन बॉबी अचानक सभी की नजरों से गायब हो गयी। जिसको लेकर लोगों के बीच तरह तरह की बातें बनने लगी। कुछ लोग कहते हैं कि वो आध्यात्मिकता की तलाश में कहीं चली गई थी। लेकिन जब वह सन् 1989 में वापस लौटी तो इतनी बदली हुई थी कि लोग उन्हें पहचान तक नहीं पा रहे थे।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वो एक स्किज़ोफ्रेनिया नाम की बीमारी से पीड़ित थी। इतना ही नहीं परवीन ने अमिताभ बच्चन पर उनकी हत्या की कोशिश करने का भी आरोप लगाया था। परवानी बॉबी को लेकर यह बात भी कही जानी लगी कि अपनी जिंदगी के आखिरी दिनों में उन्होंने अपना धर्म बदल लिया था। वो मुस्लिम से क्रिचिश्चनय बन गई थी।

परवीन बॉबी को लेकर कई तरह की खबर आई थी उनमें से एक यह भी थी कि परवीन बॉबी के संबंध अमिताभ बच्चन, डैनी डेन्जोंगपा, कबीर बेदी और महेश भट्ट के साथ भी रहे थे। परवीन बॉबी की जिंदगी पर महेश भट्ट की दो फिल्म ‘अर्थ’ और ‘वो लम्हे’ आधारित है।

लेकिन सबसे दर्दनाक मंजर वो था जब 22 जनवरी को परवीन का शव उनके फ्लैट में बहुत ही बुरी स्थिति में पाया गया था।

SI News Today

Leave a Reply