ओडिशा अर्ध विद्यालय संगठन (OAVS) TGT, PGT और प्रिंसिपल पदों पर बड़े पैमाने पर भर्ती करने जा रहा है। कुल 1544 पदों पर भर्ती होनी है। आवेदन प्रक्रिया जारी है और यह 10 अप्रैल 2018 को समाप्त होगी। तो चलिए अब विस्तार से जानते हैं इन भर्तियों के बारे में। भर्तिया विभिन्न विषयों के शिक्षक पदों के लिए होनी है। इन पदों पर आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आपको https://cdn.digialm.com//EForms/configuredHtml/1258/55367//Instruction.html पर लॉगइन करना होगा। आवेदन करने के लिए आपको एप्लिकेशन फीस भी जमा करानी होगी। प्रिंसिपल पद पर आवेदन करने के लिए आपको 1500 रुपये और अन्य शिक्षक पदों पर आवेदन करने के लिए 1000 रुपये का शुल्क भरना होगा।
आवेदन शुल्क आप ‘State Bank Collect’ के जरिए ही डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या इंटरनेट बैंकिग के माध्यम से भर सकते हैं। विभिन्न मापदंड निर्धारित किए गए हैं और सिर्फ योग्य उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं। चलिए जानते हैं विभिन्न पदों के लिए अनिवार्य योग्यताओं के बारे में।
प्रिंसिपल- इस पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का मास्टर्स डिग्री धारक, न्यूनतम 45% मार्क्स के साथ और B.Ed. और अनुभव होना जरूरी है।
TGT- इसके लिए संबंधित विषय में बैचलर्स डिग्री न्यूनतम 50 फीसदी अंक के साथ और एजुकेशन में बैचलर्स डिग्री होना अनिवार्य है।
PET- फिजिकल एजुकेशन में ग्रेजुएट/पोस्ट ग्रेजुएट (B.P.Ed./M.P.Ed.)
PGT- संबंधित विषय में पोस्ट ग्रेजुएट न्यूनतम 50 फीसदी मार्क्स के साथ और एजुकेशन में स्नातक।
म्यूजिक टीचर- न्यूनतम 12वीं पास और म्यूजिक में बैचलर्स डिग्री।
आर्ट टीचर- मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से फाइन आर्ट्स/विजुअल आर्ट्स में बैचलर्स डिग्री।
कम्प्यूटर टीचर- कम्प्यूटर साइन्स में B.E./B.Tech. या I.T./MCA/M.Sc., IT या फिर DOEACC में ‘B’ लेवल या कम्प्यूटर साइन्स में BCA/B.Sc. धारक।