Thursday, April 24, 2025
featuredदेश

‘बाबा कहते थे बड़ा नाम करूंगा’! राहुल ने शिवराज पर साधा निशाना…

SI News Today

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार द्वारा पांच धार्मिक नेताओं को राज्य मंत्री का दर्जा देने के फैसले पर सवाल उठाए हैं. शिवराज सरकार पर निशाना साधते हुए राहुल ने हिन्दी फिल्म ‘कयामत से कयामत तक’ के लोकप्रिय गाने ‘‘पापा कहते हैं बड़ा नाम करूंगा’’ की पैरोडी का सहारा लिया है. राहुल ने अपने ट्विटर पर लिखा, ‘बाबा कहते थे बड़ा नाम करूंगा.’ राहुल ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘बाबा कहते थे बड़ा काम करूंगा, नर्मदा घोटाला नाकाम करूंगा, मगर यह तो मामा ही जाने, अब इनकी मंजिल हैं कहां.

मध्यप्रदेश कयामत से कयामत तकः राहुल
ट्विटर पर शिवराज पर कटाक्ष करते हुए राहुल ने आगे लिखा, ‘मध्य प्रदेश, कयामत से कयामत तक.’ राहुल शिवराज का लोकप्रिय नाम ‘मामाजी है और स्वयं वह भी खुद को कई बार इसी नाम से उल्लेखित करते हैं. उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार ने पांच धार्मिक नेताओं…कंप्यूटर बाबा, योगेन्द्र महंत, भय्यूजी महाराज, हरिहरानंद महाराज और नर्मदानंद महाराज को राज्य मंत्री का दर्जा प्रदान किया है.

हर मंत्रालय में आरएसएस के लोग
इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बीते 4 अप्रैल को नरेन्द्र मोदी सरकार पर आरोप लगाया कि वह विभिन्न संस्थाओं में आरएसएस के लोगों को बिठा कर और उनसे आदेश दिला कर इन संस्थाओं का निरादर कर रही है तथा उन्हें ध्वस्त कर रही है. राहुल ने कर्नाटक के दावणगेरे शहर के व्यापारियों से बात करते हुए कहा कि यदि कांग्रेस सत्ता में आती है, तो वह इन संस्थाओं को आरएसएस के नियंत्रण से मुक्त कराएगी.

बैंक प्रणाली को बताया था धवस्त
उन्होंने कहा, ‘‘मैं नहीं जानता कि क्या आप सबों को यह पता है कि प्रत्येक मंत्री के कार्यालय में आरएसएस का एक आदमी बैठा हुआ है और आदेश दे रहा है. इसलिए आप क्या उम्मीद कर सकते हैं…संस्थाओं के निरादर के सिवा. इस ढांचे के चलते देश की बैंकिंग प्रणाली ध्वस्त हो गई है.’’ कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘‘नीरव मोदी और मेहुल चोकसी कौन हैं?’’ उन्होंने कहा कि जब आपने भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) जैसी संस्थाओं का सम्मान नहीं किया, तब इन लोगों का उदय हुआ.

नीरव मोदी मामले में केंद्र सरकार को घेरा
राहुल ने कहा कि भगोड़ा हीरा कारोबारी नीरव मोदी और उसके करीबी रिश्तेदार चोकसी पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) धोखाधड़ी मामले के केंद्र में है. उन्होंने कहा कि आरबीआई के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने नोटबंदी के खिलाफ सलाह दी थी. राहुल ने दावा किया कि मुख्य आर्थिक सलाहकार, केंद्रीय वित्त मंत्री और समूचा कैबिनेट प्रधानमंत्री की नोटबंदी की योजना से अनजान था. उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘नोटबंदी से पहले समूचे कैबिनेट को कमरे में बंद कर दिया गया. उन लोगों (कैबिनेट मंत्रियों) को कमरे से बाहर नहीं निकलने दिया गया.

राहुल ने कहा कि बैंकों को छोटे और मंझोले स्तर के उद्यमियों को भी ऋण देना चाहिए, लेकिन यह फायदा भारतीय कारोबार जगत के 15 बड़े कारोबारियों को मिल रहा है. उन्होंने कहा, ‘‘अनिल अंबानी का 45,000 करोड़ रूपये का रिण है और उनकी मदद के लिए राफेल (लड़ाकू विमान) का अनुबंध उन्हें दिया गया.

SI News Today

Leave a Reply