Friday, November 22, 2024
featured

मनोज बाजपेयी और तब्बू की फिल्म देखने का है प्लान! पढ़िए रिव्यु…

SI News Today

मुकुल अभ्यंकर द्वारा निर्देशित फिल्म ‘मिसिंग’ सिनेमाघरों में आज यानी की 6 अप्रैल को रिलीज हो चुकी है। फिल्म में लीड किरदारों में मनोज बाजपेयी, तब्बू और अन्नू कपूर नजर आ रहे हैं। टेलीविजन से नाता रखने वाले मुकुल के निर्देशन में बनी यह पहली फिल्म है। मिसिंग एक थ्रिलर फिल्म है, हालांकि खास बात यह है कि फिल्म में आगे होने वाले घटनाक्रम के बारे में दर्शकों को पहले ही पता चल जाता है कि फिल्म में आगे क्या होने वाला है। खबर के मुताबिक, फिल्म ‘मिसिंग’ को क्रिटिक्स ने पांच में से चार स्टार्स दिए हैं।

फिल्म में कहानी की बात करें तो फिल्म की शुरुआत बेहद अलग अंदाज में होती है। फिल्म में सुशांत दुबे का किरदार निभा रहे मनोज बाजपेयी पत्नी अपर्णा(तब्बू) और अपनी तीन साल की बेटी तितली के साथ एक रिजॉर्ट में जाता है। सुबह जब अपर्णा की आंख खुलती है तो वह तितली को मिसिंग पाती है। तितली की खोजबीन के लिए पुलिस अधिकारी(अन्नू कपूर) को बुलाया जाता है। इस दौरान सुशांत पुलिस को कहता है कि तितली नाम की कोई बेटी का अस्तित्व ही नहीं है। अपर्णा को मानसिक बीमारी है, इसलिए उसने काल्पनिक तितली की कहानी को गढ़ लिया है।

कहानी में दिलचस्प मोड़ तब आता है जब पुलिस को सुशांत और अपर्णा के रिश्ते पर ही शक होने लगता है। इसके बाद पुलिस इस छानबीन में लग जाती है कि क्या वाकई में तितली नाम की कोई बेटी है क्या फिर नहीं? सुशांत और अपर्णा के रिश्ते का सच क्या है? फिल्म में ऐसे तमाम सवाल सामने आते हैं, सवालों के जवाब के लिए आपको सिनेमाघरों का रुख्र करना पड़ेगा। लेकिन फिल्म के अंत तक आते-आते सभी सवालों के जवाब सामने आ जाते हैं, जिसके कारण थ्रिलर का मजा खत्म हो जाता है। संगीतकार एम एम करीम का संगीत ज्यादा कमाल नहीं दिखा सका है। फिल्म को शीतल भाटिया, शबाना रजा बाजपेयी, विक्रम मल्होत्रा ने प्रोड्यूस किया है।

SI News Today

Leave a Reply