Monday, December 23, 2024
featured

‘भाबी जी घर पर हैं’ शो के स्टार्स लेते हैं मोटी फीस, जानिए फीस…

SI News Today

एंड टीवी पर प्रसारित होने वाले शो ‘भाबी जी घर पर हैं’ दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर है। दर्शकों को शो के स्टारकास्ट का मजाकिया अंदाज और अभिनय काफी पसंद आ रहा है और यही कारण है कि पब्लिक शो की बहुत तारीफ कर रही है। कहा जाता है कि शो साल 1995 में प्रसारित होने वाले शो ‘श्रीमान श्रीमती’ से भी प्रेरित है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ‘भाबी जी घर पर हैं’ शो भारतीय टेलीविजन पर अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। किसी भी शो की बेहतर टीआरपी और रेटिंग्स के पीछे वजह शो की स्टार कास्ट ही होती है। ऐसे शो की स्टारकास्ट शो मेकर्स से मोटी फीस लेती है। जानते हैं इस शो के स्टारकास्ट का एक दिन का मेहनताना।

अपने अनोखे अंदाज से दर्शकों को हंसाने वाले एक्टर आसिफ शेख जो शो में विभूति नारायण का किरदार निभाते हैं, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एक दिन का करीब 70 हजार रुपए मेहनताना लेते हैं। टीवी अदाकारा सौम्या टंडन जो ‘भाबी जी घर पर हैं’ में अनीता भाभी के किरदार में नजर आती हैं, एक दिन का करीब 55 से 60 हजार रुपए लेती हैं। मनमोहन तिवारी के किरदार में नजर आने वाले अभिनेता रोहिताश एक दिन का लगभग 50 से 60 हजार रुपए मेहनताना लेते हैं। शो में पुलिस वाले हप्पू का किरदार निभाने वाले अभिनेता योगेश त्रिपाठी एक दिन की लगभग 35 हजार रुपए फीस लेते हैं। अब बात करते हैं शो में ‘अंगूरी भाभी’ का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस शुभांगी अत्रे की। शुभांगी एक दिन के एपिसोड की शूटिंग के लिए लगभग 40 हजार रुपए का मेहनताना लेती हैं।

शो कुछ समय पहले विवादों में भी रह चुका है, इसके बावजूद इसकी टीआरपी पर कोई असर नहीं पड़ा है। बिग बॉस सीजन 11 की विजेता शिल्पा शिंदे शो में अंगूरी भाबी के किरदार में नजर आ चुकी हैं, हालांकि बाद में मेकर्स से विवाद होने के कारण शिल्पा ने शो से नाता तोड़ लिया था।

SI News Today

Leave a Reply