दिल्ली के सबसे भीड़भाड़ वाले इलाके में से एक चांदनी चौक के सर्राफा बाजार में सोमवार को एक इमारत में आग लग गई. आग की चपेट में आने से एक आदमी के घायल होने की खबर है. घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.
जैसे ही आग लगी इसकी सूचना दमकल विभाग को दी गई. आग की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की 20 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का काम शुरू किया. मिली जानकारी के मुताबिक, दमकल विभाग ने आग पर काबू पा लिया है लेकिन कूलिंग ऑपरेशन जारी है. आग से कितनी संपत्ति को नुकासन पहुंचा है इस बारे में अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है.
सोमवार को ही महाराष्ट्र के नागपुर से भी आग की एक घटना सामने आई है. नागपुर स्थित केंद्रीय कारागार के गोडाउन वाले इलाके में आग लगी है. दमकल विभाग की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग पर काबू करने का काम कर रही हैं. फिलहाल ऑपरेशन जारी है.