Monday, December 23, 2024
featuredदेश

स्‍टेडियम से बाहर जाने वाले छक्‍कों के लिए बोनस रन चाहते हैं धोनी, जानिए रिपोर्ट…

SI News Today

चेन्नई सुपरकिंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच चेपक स्टेडियम में मंगलवार को खेला गया मैच काफी रोमांचक रहा। इस मैच में बल्लेबाजों द्वारा मारे गए छक्कों की भरमार रही। वहीं चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी चाहते हैं कि आईपीएल में जब भी गेंद स्टेडियम से बाहर जाए, प्रत्येक छक्के पर बोनस दिया जाना चाहिए। पोस्ट-मैच प्रेजेंटेशन के दौरान महेंद्र सिंह धोनी ने मजाकिया तौर पर कहा, “बहुत से छक्के मारे जाते हैं। मुझे लगता है कि जब भी छक्का मारने के दौरान गेंद स्टेडियम से बाहर जाती है तो आईपीएल को हर गेंद पर दो रन अतिरिक्त देने चाहिए।”

बता दें कि इस मैच को चेन्नई सुपरकिंग्स ने जीता था। पहले टॉस जीतते हुए चेन्नई सुपरकिंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को बल्लेबाजी करने का मौका दिया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स के एक के बाद एक विकेट गिरते चले गए। इसके बाद मैदान पर आंद्रे रसल बल्लेबाजी करने के लिए उतरे। रसल ने जो प्रदर्शन करके दिखाया वह वाकई में चौकाने वाला था। रसल ने चेन्नई सुपरकिंग्स के बल्लेबाजों के छक्के छुड़ा दिए। रसल ने 36 गेंदों पर 88 रनों की नाबाद पारी खेली थी।

रसल ने एक से बढ़कर एक शानदार छक्के जड़े। इनमें से एक छक्का तो इतना लंबा था कि गेंद स्टेडियम के बाहर मरीन बीच पर चली गई थी। कोलकाता नाइट राइडर्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स के सामने 202 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे धोनी की टीम ने आखिरी ओवर में पूरा करते हुए मैच को पांच विकेट से जीत लिया। गौरतलब है कि दो साल बाद चेन्नई सुपरकिंग्स अपने होम ग्राउंड पर खेली है। इसे लेकर धोनी का कहना है कि वे बहुत अच्छा महसूस कर रहे हैं कि दो साल बाद टीम अपने मैदान पर वापस उतरी और जीत हासिल की। बता दें कि आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले के सामने आने के बाद चेन्नई सुपरकिंग्स को दो साल के लिए बैन कर दिया गया था।

SI News Today

Leave a Reply