Friday, December 13, 2024
featured

‘क्रिश 4’ को लेकर बाप और बेटे में हुई बहस

SI News Today

क्रिश’ सीरीज के पहले तीन पार्ट्स की सफलता के बाद राकेश रोशन अपने बेटे ऋतिक रोशन के साथ इसे चौथे पार्ट पर काम कर रहे हैं. लेकिन खबरों की मानें तो अब इस फिल्म को लेकर राकेश और ऋतिक के बीच आए दिन विवाद उत्पन्न हो रहा है.

दरअसल, ‘क्रिश 4’ को लेकर ऋतिक और राकेश अपने-अपने तरीकों से सुझाव दे रहे हैं. लेकिन ये दोनों ही एक दूसरे के आइडिया से सहमत नहीं हैं. फिल्म में क्रिएटिव चीजों को जोड़ने से लेकर इसकी कास्टिंग तक ऋतिक और राकेश के बीच आपसी मतभेद है जिस वजह से इन दोनों के बीच इस फिल्म को लेकर नाराजगी का सिलसिला जारी है.

ऋतिक ने अपने पिता राकेश रोशन के साथ ‘कहो ना प्यार है’, ‘कोई मिल गया’, ‘क्रिश 2’ और ‘क्रिश 3’ में काम किया है. अब उन्हें एक आइडिया है कि फिल्म की स्क्रिप्ट कैसी होनी चाहिए और किस तरह की कास्ट को काम में लिया जाना चाहिए. आज ऋतिक को सिनेमा का बेहतर ज्ञान प्राप्त हो चूका है वो चाहते हैं कि फिल्म को कुशलता से बनाया जाए और नाकि ऑडियंस को सब रेडीमेड कंटेंट दे दिया जाए. हालांकि इन दोनों के बीच मतभेद है लेकिन वो एक सरात्मक रूप से है और ये फिल्म के भले के लिए हो रहा है.

SI News Today

Leave a Reply