Thursday, November 21, 2024
featuredटेक्नोलॉजी

Honor 9 Lite को टक्कर देगा Vivo Y71 स्मार्टफोन! जानिए फीचर्स…

SI News Today

स्मार्टफोन बनाने वाली चीनी कंपनी वीवो का भारत में स्मार्टफोन Vivo Y71 पेश कर दिया गया है। हालांकि इसकी सेल अभी शुरू नहीं हुई है। इस स्मार्टफोन को जल्द ही भारतीय मार्केट में सेल के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा। यह स्मार्टफोन बड़ी डिस्प्ले के साथ पेश किया गया है। Vivo Y71 कंपनी की Y-सीरीज का पहला स्मार्टफोन है जो कि 18:9 डिसप्ले के साथ आ रहा है। सिक्योरिटी के लिए इस स्मार्टफोन में फेस अनलॉक फीचर दिया गया है। आपको बता दें कि कंपनी ने अभी इस स्मार्टफोन को आधिकारिक तौर पर पेश नहीं किया है। 91 मोबाइल्स की रिपोर्ट के मुताबिक इस स्मार्टफोन की कीमत 10,999 रुपए हो सकती है।

कीमत को देखते हुए यह स्मार्टफोन मार्केट में पहले से मौजूद Xiaomi redmi Note 5 और Honor 9 Lite को टक्कर देगा। आपको बता दें कि Redmi Note 5 के 3GB रैम वाले वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपए है। वहीं इसके 4GB रैम वाले वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपए है। इसके अलावा दूसरी ओर Honor 9 Lite के 3GB रैम और 32GB इंटरनल मैमोरी वाले वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपए और 4GB रैम और 64GB इंटरनल मैमोरी वाले वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपए है।

Vivo Y71 फीचर्स: Vivo Y71 में 5.99-इंच एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेशियो 18:9 का और रिजॉल्यूशन 720×1440 पिक्सल का है। स्मार्टफोन को पावर देने के लिए इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 450 ओक्टा-कोर SoC प्रोसेसर मिलने वाला है। यह स्मार्टफोन 3GB रैम और 16GB इंटरनल मैमोरी के साथ आएगा। इसकी इंटरनल मैमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड से बढ़ाया जा सकता है।

कैमरे की बात करें तो Y71 में फोटोग्राफी के लिए 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। इसके रियर कैमरे के साथ एलईडी फ्लैश दी गई है। वहीं इसमें सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए Vivo Y71 में डुअल सिम सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा इसमें 4G LTE , ब्लूटूथ, वाई-फाई और जीपीएस भी दिए गए है। यह स्मार्टफोन गूगल के लेटेस्ट एंड्रायड 8.0 ओरियो पर काम करेगा। पावर बैकअप के लिए इस स्मार्टफोन में 3,360mAh की बैटरी दी गई है।

SI News Today

Leave a Reply