Saturday, December 14, 2024
featuredदेश

राजस्थान एलिजिबिलिटी एग्जामिनेशन फॉर टीचर्स लेवल 1 परीक्षा के परिणाम घोषित! ऐसे करे चेक…

SI News Today

BSER REET Result 2018: बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन, राजस्थान ने REET 2018 के रिजल्ट (Level – 1) परीक्षा के जारी कर दिए हैं। अभ्यर्थी अपने परिणाम ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपको वेबसाइट https://rajeduboard.rajasthan.gov.in/ पर लॉगइन करना होगा। REET परीक्षा 11 फरवरी 2018 को आयोजित हुई थी। 2017 में नवंबर महीने में बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन राजस्थान ने 54 हजार शिक्षक पदों पर भर्ती के लिए REET परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी किया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2,08,877 उम्मीदवारों ने REET परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था। इनमें से 1,83,556 उम्मीदवार ही परीक्षा में सम्मिलित हुए थे। आइए अब जानते हैं नतीजे चेक करने का सही तरीका।

ऐसे चेक करें REET 2018 के नतीजे- सबसे पहले लॉगइन करें वेबसाइट https://rajeduboard.rajasthan.gov.in/ पर। होम पेज के न्यूज अपडेट सेक्शन में आपको R.E.E.T. 2017 Result (Level-1) के लिंक पर क्लिक करना होगा। क्लिक करने के बाद आपके सामने नई विंडो खुलेगी। यहां आपको अपना रोल नंबर दर्जकर सब्मिट बटन पर क्लिक करना होगा। रोल नंबर सब्मिट करते ही आपका रिजल्ट खुल जाएगा। रिजल्ट डाउनलोड कर आप प्रिंटआउट निकाल सकते हैं। बता दें कक्षा 6 से 8 तक के शिक्षक उम्मीदवारों के लिए REET परीक्षा 11 फरवरी, सुबह 10 से 12.30 बजे आयोजित हुई थी। वहीं 1 से 5वीं कक्षा के शिक्षक उम्मीदवारों की REET परीक्षा दोपहर 2.30 से 5 बजे तक चली थी। रिजल्ट जारी हो चुके हैं बोर्ड अब जल्द ही अभ्यर्थियों की मार्क शीट और सर्टिफिकेट भी जारी करेगा।

R.E.E.T.2017(Level-1) Answer Key (Final)- नतीजों के साथ ही बोर्ड ने अंतिम उत्तर कुंजी भी जारी कर दी है। इसे भी आप www.rajeduboard.rajasthan.gov.in पर चेक कर सकते हैं। अंतिम उत्तर कुंजी चेक करने के लिए वेबसाइट के होम पेज पर न्यूज अपडेट सेक्शन में R.E.E.T.2017(Level-1) Answer Key (Final) के लिंक पर क्लिक करें। क्लिक करते ही अंतिम उत्तर कुंजी खुल जाएगी।

SI News Today

Leave a Reply