Thursday, December 12, 2024
featuredदेश

बीजेपी: राहुल गांधी ने ‘भगवा आतंकवाद’ को बताया था लश्कर से ज्यादा घातक…

SI News Today

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने कहा कि कांग्रेस नेताओं- राहुल गांधी और सोनिया गांधी को दुनिया में हिंदुओं को बदनाम करने के लिए माफी मांगना चाहिए और उसने अपनी मांग के समर्थन में विकिलीक्स के खुलासे का हवाला दिया. कांग्रेस पर बीजेपी का यह हमला ऐसे समय में हुआ है जब एक दिन पहले ही विशेष आतंकवाद निरोधक अदालत ने हैदराबाद के 2007 के मक्का मस्जिद विस्फोट प्रकरण में दक्षिणपंथी कार्यकर्ता स्वामी असीमानंद और चार अन्य को बरी कर दिया था.

‘भगवा आतंकवाद जैसी चीज नहीं है’
बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘यदि कांग्रेस भारत को अपना समझती है तब सोनिया गांधी और राहुल गांधी को महान हिंदू धर्म को बदनाम करने को लेकर पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए, क्योंकि कांग्रेस ने यह साबित करने की कोशिश की थी कि भगवा आतंकवाद जैसी कोई चीज है.’

उन्होंने कांग्रेस की संप्रग सरकार के दौरान तत्कालीन अमेरिकी राजदूत और राहुल गांधी के बीच हुई बातचीत से संबंधित विकिलीक्स के खुलासे का ब्योरा भी दिखाया.

राहुल ने भगवा आतंकवाद की तुलना लश्कर से की थी
इस वार्ता के हिसाब से राहुल गांधी ने कहा था कि भगवा आतंकवाद लश्कर ए तैयबा से कहीं ज्यादा बड़ा खतरा है. पात्रा ने कहा, ‘यह हिंदुओं के प्रति राहुल गांधी की मानसिकता दर्शाता है. उनकी पार्टी ने हमेशा हिंदुओं को बस यूं ही हल्के में लिया है.’

पात्रा ने अदालत का फैसला आने के बाद कहा, ‘अपनी तुष्टिकरण की राजनीति के लिए कांग्रेस ने महज कुछ वोटों के चक्कर में हिंदुओं एवं देश को निशाना बनाया और बदनाम किया. वह साजिश बेनकाब हो गयी है. कांग्रेस पहले कभी ऐसे बेनकाब नहीं हुई.’ उन्होंने कहा कि लोग कांग्रेस को कर्नाटक चुनाव में वैसा ही सबक सिखाएंगे जैसा उन्होंने 2014 के आम चुनाव में सिखाया था.

SI News Today

Leave a Reply