Friday, December 13, 2024
featured

IPL-11: चेन्नई ने राजस्थान को 64 रनों से हराया, शेन वॉटसन ने खेली शतकीय पारी

SI News Today

पुणे के एमसीए स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल सीजन-11 का 17वां मुकाबला खेला जा रहा है। राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है और चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया है। बता दें कि राजनीतिक कारणों से चेन्नई का घरेलू मैदान पुणे स्थानांतरित किया गया है।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 ओवर में 5 विकेट गंवा कर 204 रन बनाए और राजस्थान रॉयल्स के सामने जीत के लिए 205 रनों का टारगेट रखा। जवाब में राजस्थान रॉयल्स विशाल टारगेट हासिल करने में फिसल गई और टीम महज 140 रन पर ऑलआउट हो गई।

RR 140-all out (18.3 Ovs)

CSK 204/5 (20.0 Ovs)

राजस्थान: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), संजू सैमसन, बेन स्टोक्स, धवल कुलकर्णी, हेनरिक क्लासेन, श्रेयस गोपाल, जयदेव उनादकट, के. गौतम, बेन लॉफलिन, जोस बटलर और राहुल त्रिपाठी।

चेन्नई: शेन वॉटसन, अंबति रायडू, सुरेश रैना, एमएस धोनी, ड्वेन ब्रावो, रवींद्र जडेजा, कर्ण शर्मा , दीपक चाहर, इमरान ताहिर, शार्दुल ठाकुर, सैम बिलिंग्स।

SI News Today

Leave a Reply