सनराइजर्स हैदराबाद की टीम इंडियन प्रीमियर लीग में कल यहां चेन्नई सुपरकिंग्स को हराकर एक बार फिर जीत की राह पर लौटना चाहेगी। पिछले मैच में सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल की तूफानी शतकीय पारी के दम पर किंग्स इलेवन पंजाब ने सनराइजर्स हैदराबाद के जीत के अभियान को रोका था। मोहाली में खेले गये इस मैच में गेल ने 64 गेंद में 104 रन की पारी खेली थी। इस हार से पहले टीम ने आपने शुरुआती तीनों मैचों में जीत दर्ज की थी। सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपरंकिंग्स दोनों के चार मैचों में तीन जीत और एक हार के साथ छह अंक है और यहां के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में कल जीत दर्ज करने वाली टीम तालिका में शीर्ष पर पहुंच जायेगी।
केन विलियमसन के नेतृत्व में टीम को गेल द्वारा की गयी गेंदबाजों की धुनाई को भूलना होगा और सुपरंकिंग्स के खिलाफ एकजुट होना होगा, जो कावेरी जल विवाद के कारण अपने घरेलू मैच पुणे में खेल रही है लेकिन इसका उनके प्रदर्शन पर कोई असर पड़ता नहीं दिखा। आईपीएल में दो साल के बाद वापसी कर रही सुपरकिंग्स ने भी आईपीएल में अपने अभियान की शुरुआत शानदार तरीके से की। उन्होंने पहले दो मैचों में जीत दर्ज करने के बाद कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी की शानदार पारी के बावजूद किंग्स इलेवन पंजाब से हार झेलनी पड़ी थी। पिछले मैच में उन्होंने हरफनमौला शेन वाटसन की शतकीय पारी (57 गेंद में 106 रन) के दम पर राजस्थान रायल्स को 64 रन से करारी शिकस्त दी।